राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर की 13 पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों में उपचुनाव कल, जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी - पंचायतों में उपचुनाव

जयपुर जिले की 13 पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों में कल उपचुनाव होगा. इसमें 4 सरपंच, 4 उपसरपंच एवं 38 वार्ड पंचों का चुनाव होगा.

13 panchayat samiti election on 10 January
जयपुर की 13 पंचायत समिति में उपचुनाव कल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 9, 2024, 10:00 PM IST

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 10 जनवरी को जयपुर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के सरपंच, उपसरपंच एवं वार्ड पंचों के रिक्त पदों के लिए होने वाले उपचुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. जयपुर जिले में 13 पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों में उपचुनाव होगा. इसमें 4 सरपंच, 4 उपसरपंच एवं 38 वार्ड पंचों का चुनाव होगा.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जिला प्रशासन ने पंचायत उपचुनाव के लिए तैयारियां पूरी ली हैं. बुधवार 10 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा एवं मतदान समाप्ति के तुरंत बाद पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना होगी. उपसरपंच का चुनाव 11 जनवरी को होगा. उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए 26 दिसंबर, 2023 को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से लोक सूचना जारी की गई थी. सरपंच पद के लिए उपचुनाव ईवीएम से होंगे वहीं वार्ड पंचों के लिए चुनाव मतपेटी के जरिये करवाए जाएंगे.

पढ़ें:प्रदेश के आठ नगरीय निकायों में उपचुनाव, 10 जनवरी को मतदान, 11 जनवरी को आएंगे नतीजे

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि झोटवाड़ा के भम्भौरी, तूंगा के खिजूरियाब्राह्मणान, कोटखावदा के बल्लूपुरा एवं तूंगा के पालावालाजाटान में ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिये उपचुनाव होगा. इसके अलावा कोटपूतली के कुजोता एवं मोलाहेड़ा, विराटनगर के गोविन्दपुरा धाबाई एवं दूदी आमलोदा, किशनगढ़ रेनवाल के रामजीपुरा कला, दूदू के साखून एवं हरसौली, मौजमाबाद के झाग, चाकसू के शिवदासपुरा एवं सवाईमाधोसिंहपुरा, कोटखावदा के बल्लूपुरा, बस्सी के बगराना, तूंगा के किशनपुरा, पालावालाजाटान एवं खिजूरियाब्राह्मणान, जमवारामगढ़ के लांगड़ियावास, जालसू के भीलपुरा, सेवापुरा एवं नागल बिचपड़ी के साथ साथ सांगानेर के महापुरा ग्राम पंचायत में रिक्त पदों के लिए मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details