राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बदलाव: 13 IAS और 6 IPS अधिकारियों का तबादला-पदस्थापना, यहां देखिए पूरी लिस्ट...

सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार देर रात 13 IAS और 6 IPS के तबादले (IAS and IPS transfer in Rajasthan) किए हैं. 13 आईएएस में से APO चल रहे 10 IAS और 6 IPS को पोस्टिंग दी गई है जबकि 3 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 21, 2022, 7:09 AM IST

Updated : Oct 22, 2022, 12:07 PM IST

जयपुर.राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में देर रात बड़ा बदलाव हुआ है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 13 आईएएस और 6 आईपीएस अधिकारियों के तबादले (IAS and IPS transfer in Rajasthan) किए हैं. खास बात यह है कि 10 आईएएस और 6 आईपीएस वे हैं जो लंबे समय से एपीओ चल रहे थे. सरकार ने अब इन्हें पोस्टिंग दे दी है.

इन आईएएस का हुआ तबादला- कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार IAS विश्राम मीणा को आयुक्त नगर निगम जयपुर हैरिटेज लगाया है. जबकि कनिष्क कटारिया को उपखंड अधिकारी और उपखंड मजिस्ट्रेट रामगंजमंडी कोटा और राहुल जैन को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट माउंट आबू सिरोही लगाया है.

इन आईएएस को मिली पोस्टिंग- गहलोत सरकार ने लंबे समय से ही चल रहे 10 आईएएस की पोस्टिंग कर दी है, जबकि एक आईएएस को एपीओ किया गया है. पी रमेश को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड राजस्थान जयपुर, खुशाल यादव को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी से स्टेट हैल्थ अथॉरिटी एजेंसी जयपुर, पूजा कुमारी पार्थ को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य विभाग जयपुर, श्वेता चौहान को राजस्थान सरदार पटेल विश्वविद्यालय पुलिस सुरक्षा एवं अपराधिक न्याय जोधपुर, सोहनलाल को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट बूंदी, गुंजन सिंह को उपखंड अधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेट रायसिंहनगर श्रीगंगानगर लगाया गया है. धीरज कुमार सिंह को उपखंड अधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेट खींवसर नागौर, सिद्धार्थ पालानीचामी को उपखंड अधिकारी व मजिस्ट्रेट उज्जैन भरतपुर, प्रतिभा वर्मा को उपखंड अधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेट दातारामगढ़ सीकर, मृदुल सिंह को उपखंड अधिकारी मजिस्ट्रेट ब्यावर अजमेर लगाया गया है.

पढ़ें- राजस्थान: शिक्षा विभाग में तबादला बना विधायकों को साधने का जरिया, 3 महीने में 10 हजार ट्रांसफर

राजेश मीणा को बनाया सीईओ- IRS राजेश कुमार मीणा कोस्मार्ट सिटी जयपुर में CEO बनाया गया है. पहली बार एक IRS को इस पद पर लगाया गया है, जो सरकार का एक प्रयोग माना जा रहा है. संभवत यह पहला मौका है जब एक IRS अधिकारी को स्मार्ट सिटी की जिम्मेदारी दी गई है.

2 IPS को मिली पोस्टिंग-कार्मिक विभाग की ओर से जारी आईपीएस की सूची में लंबे समय से APO चल रहे दो आईपीएस को पोस्टिंग मिली है. जिसमें हेमंत प्रियदर्शी को DIG ACB जयपुर और हिम्मत अभिलाष टांक को SP कानून व्यवस्था PHQ जयपुर में लगाया गया है. IPS हिम्मत अभिलाष टांक को करीब एक साल के लंबे समय के बाद पोस्टिंग मिली है. अभिलाष को सिरोही में SP रहते शराब तस्करों से सांठगांठ के लगे आरोपों के बाद एपीओ किया गया था.

एसीबी में दो एडीजी- ACB को मजबूत करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. एसीबी में अब दो ADG होंगे. दिनेश एमएन यहां पहले से ADG हैं. अब हेमंत प्रियदर्शी को भी ACB में ADG के पद पर लगाया गया है.

4 और आईपीएस को पोस्टिंग- कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश के अनुसार 4 एपीओ आईपीएस को पोस्टिंग दी है जिसमें सुशील कुमार- सहायक पुलिस अधीक्षक अलवर उत्तर, सुजीत शंकर- सहायक पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी, मनीष कुमार चौधरी- सहायक पुलिस अधीक्षक ब्यावर अजमेर और अभिषेक शिवहरे- सहायक पुलिस अधीक्षक, उदयपुर पश्चिम लगाया गया है.

Last Updated : Oct 22, 2022, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details