जयपुर.राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में देर रात बड़ा बदलाव हुआ है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 13 आईएएस और 6 आईपीएस अधिकारियों के तबादले (IAS and IPS transfer in Rajasthan) किए हैं. खास बात यह है कि 10 आईएएस और 6 आईपीएस वे हैं जो लंबे समय से एपीओ चल रहे थे. सरकार ने अब इन्हें पोस्टिंग दे दी है.
इन आईएएस का हुआ तबादला- कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार IAS विश्राम मीणा को आयुक्त नगर निगम जयपुर हैरिटेज लगाया है. जबकि कनिष्क कटारिया को उपखंड अधिकारी और उपखंड मजिस्ट्रेट रामगंजमंडी कोटा और राहुल जैन को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट माउंट आबू सिरोही लगाया है.
इन आईएएस को मिली पोस्टिंग- गहलोत सरकार ने लंबे समय से ही चल रहे 10 आईएएस की पोस्टिंग कर दी है, जबकि एक आईएएस को एपीओ किया गया है. पी रमेश को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड राजस्थान जयपुर, खुशाल यादव को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी से स्टेट हैल्थ अथॉरिटी एजेंसी जयपुर, पूजा कुमारी पार्थ को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य विभाग जयपुर, श्वेता चौहान को राजस्थान सरदार पटेल विश्वविद्यालय पुलिस सुरक्षा एवं अपराधिक न्याय जोधपुर, सोहनलाल को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट बूंदी, गुंजन सिंह को उपखंड अधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेट रायसिंहनगर श्रीगंगानगर लगाया गया है. धीरज कुमार सिंह को उपखंड अधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेट खींवसर नागौर, सिद्धार्थ पालानीचामी को उपखंड अधिकारी व मजिस्ट्रेट उज्जैन भरतपुर, प्रतिभा वर्मा को उपखंड अधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेट दातारामगढ़ सीकर, मृदुल सिंह को उपखंड अधिकारी मजिस्ट्रेट ब्यावर अजमेर लगाया गया है.