राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वंदे भारत मिशन के तहत 126 प्रवासी आए राजस्थान...96 विदेशियों को भेजा गया शारजाह - Rajasthan news

वंदे भारत मिशन के तहत विदेश में फंसे प्रवासियों को राजस्थान लाया जा रहा है. जिसके तहत रविवार को दुबई से 126 प्रवासी राजस्थान वापस आए हैं.

वंदे भारत मिशन, migrants came to Rajasthan
126 प्रवासी आए राजस्थान

By

Published : Oct 18, 2020, 3:17 PM IST

जयपुर. देश और दुनिया में कोरोना का कहर बना हुआ है. कोरोना के चलते विदेशो में फंसे प्रवासियों के लिए केंद्र सरकार वंदे भारत मिशन चलाकर घर ला रही है. इसी के तहत एक इंटरनेशनल इवेकुशन फ्लाइट का संचलान हुआ है. बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट सुबह दुबई से जयपुर पहुंची. जिसमें 126 प्रवासी वापस आए हैं. बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट सुबह दुबई से जयपुर पहुंची. जिसमें 126 प्रवासी वापस आए. वहीं सभी प्रवासियों के जयपुर पहुंचने पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. वहीं, जिनको उनके संभाग में क्वॉरेंटाइन होना है, उन्हें राजस्थान रोडवेज की बसों के माध्यम से उनके गृह जिले भिजवाया गया.

यह भी पढ़ें.पूर्व PCC अध्यक्ष की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम, डोटासरा ने कहा- सभी वर्गों के नेता थे चौधरी

अभी तक आई 200 से ज्यादा उड़ाने ACS डॉ. सुबोध अग्रवाल की माने तो अभी तक वंदे भारत मिशन के तहत करीब 200 से ज्यादा फ्लाइट जयपुर आई है. जिसके अंतर्गत करीब 33 हजार से अधिक प्रवासी राजस्थानियों को वापस जयपुर भी लाया जा चुका है. वहीं अभी वंदे भारत मिशन के तहत फ्लाइट से प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. दूसरी तरफ पॉजिटिव मरीजों की बात करे तो अभी तक ज्यादातर पॉजिटिव केस विदेशों में रहनेवाले मेडकिल स्टूडेंट्स में देखने को मिले हैं.

यात्री की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग

एयरपोर्ट हो रहा सैनिटाइज...

जयपुर एयरपोर्ट की सीनियर कमांडेंट वाईपी सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए व्यवस्था की गई है. साथ ही एयरपोर्ट को बार-बार सैनिटाइज भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हवाई किराया और होटल से लेकर सारा खर्चा यात्रियों को वहन करना है. एयरपोर्ट पर यात्रियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया गया है. जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नहीं होते, उनका इमीग्रेशन क्लियर करवा कर उनको क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया जाता है.

संभागों में भी किया जा रहा क्वॉरेंटाइन...

वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर सुबोध अग्रवाल ने बताया कि दुबई से आई फ्लाइट के यात्रियों को उनके गृह जिले और संभागों में भी क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान रोडवेज की बसों के द्वारा सभी प्रवासी राजस्थानियों को उनके गृह जिले भेजा जा रहा है. ऐसे में उनके लिए को वहां पर क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था भी की गई है.

यह भी पढ़ें.आपसी खींचतान में अटकी बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा, जानिए क्या चल रहा है...

वंदे भारत मिशन के तहत प्रवासी राजस्थानियों को वापस राजस्थान लाया जा रहा था. वहीं जो विदेशी लोग अभी भी राजस्थान में फंसे हुए हैं. उनको भी अब उनके देश भेजा जा रहा है. ऐसे में रविवार को एयर बबल के तहत एक इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन हुआ. जिसके अंतर्गत 94 यात्रियों को लेकर फ्लाइट जयपुर से शारजाह रवाना हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details