बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर के तुंगा थाना अंतर्गत उगावस के चौकीदारों की ढाणी में पुलिस ने देसी हथकड़ शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. जिसमें 120 लीटर हथकड़ शराब जब्त की गई है. साथ ही 15 हजार वॉश नष्ट, शराब की भट्टियां को तोड़ दी गईं.
तुंगा थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि पिछले कई समय से उगावस में कच्ची शराब बनाने की शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी फसल का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने खेत मालिक लालचंद को आरोपी मानते हुए, उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज का कार्रवाई शुरू कर दी हैं.