राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर बम ब्लास्ट की 11वीं बरसी पर 1100 दीपक के साथ महाआरती - जयपुर

जयपुर शहर में हुए बम ब्लास्ट की आज 11वीं बरसी है. बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने सांगानेरी गेट स्थित पूर्व मुखी हनुमान मंदिर में 1100 दीपक के साथ महाआरती की गई.

जयपुर बम ब्लास्ट की सोमवार को 11वीं बरसी

By

Published : May 14, 2019, 12:08 AM IST

जयपुर. शहर में हुए बम ब्लास्ट की आज 11वीं बरसी है. बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने और आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए, सांगानेरी गेट स्थित पूर्व मुखी हनुमान मंदिर में 1100 दीपक के साथ महाआरती की गई.

जयपुर बम ब्लास्ट की सोमवार को 11वीं बरसी
आज ही के दिन 13 मई 2008 को जयपुर में सीरियल 8 बम ब्लास्ट हुए थे. जिसमें 70 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई थी और 185 लोग घायल हो गए. 11 साल बीत जाने के बाद भी जयपुर वासियों के दिलों में इस भयानक मंजर का दर्द मौजूद हैं. और चाह कर भी वह इसे भुला नहीं पा रहे. यहीं वजह है कि इस आतंकी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज एक बार फिर जयपुरवासी सांगानेरी गेट स्थित पूर्व मुखी हनुमान मंदिर में इकट्ठा हुए. और यहां महाआरती की. इस दौरान जयपुरवासी ये संदेश देते हुए नजर आए कि वो आतंकवाद से डरते नहीं बल्कि उसके खिलाफ खड़े हैं.

सर्व ब्राह्मण महासभा के सुरेश मिश्रा ने कहा कि दहशतगर्दों ने जयपुर को पीछे धकेलने के लिए 11 साल पहले यह कुकृत्य किया था लेकिन जयपुर का जज्बा बड़ा मजबूत है. यहीं वजह है कि 11 साल बाद आज उसी समय उसी जगह सैकड़ों लोग आतंकवाद के खिलाफ खड़े है. वहीं महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती ने बताया कि इस बम ब्लास्ट में उनके परिवार के भी 3 लोग मारे गए थे. ऐसें में उन्होंने प्रशासन से इस घटना के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे है.

बता दें कि 11 साल बीत जाने के बाद भी आज तक जयपुर बम ब्लास्ट के सभी आरोपियों को पकड़ा नहीं गया है और पकड़े गए आरोपियों पर भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में अब जयपुरवासी इस बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों का हवाला देते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details