जयपुर. शहर में हुए बम ब्लास्ट की आज 11वीं बरसी है. बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने और आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए, सांगानेरी गेट स्थित पूर्व मुखी हनुमान मंदिर में 1100 दीपक के साथ महाआरती की गई.
जयपुर बम ब्लास्ट की 11वीं बरसी पर 1100 दीपक के साथ महाआरती - जयपुर
जयपुर शहर में हुए बम ब्लास्ट की आज 11वीं बरसी है. बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने सांगानेरी गेट स्थित पूर्व मुखी हनुमान मंदिर में 1100 दीपक के साथ महाआरती की गई.
सर्व ब्राह्मण महासभा के सुरेश मिश्रा ने कहा कि दहशतगर्दों ने जयपुर को पीछे धकेलने के लिए 11 साल पहले यह कुकृत्य किया था लेकिन जयपुर का जज्बा बड़ा मजबूत है. यहीं वजह है कि 11 साल बाद आज उसी समय उसी जगह सैकड़ों लोग आतंकवाद के खिलाफ खड़े है. वहीं महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती ने बताया कि इस बम ब्लास्ट में उनके परिवार के भी 3 लोग मारे गए थे. ऐसें में उन्होंने प्रशासन से इस घटना के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे है.
बता दें कि 11 साल बीत जाने के बाद भी आज तक जयपुर बम ब्लास्ट के सभी आरोपियों को पकड़ा नहीं गया है और पकड़े गए आरोपियों पर भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में अब जयपुरवासी इस बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों का हवाला देते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.