जयपुर. चिकित्सा महकमे के रिक्त पदों को संविदा कार्मिकों से भरा जा रहा है. 18120 संविदा कार्मिकों में से 11723 को नए कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट नियम 2022 के तहत नियुक्ति प्रदान की गई है. बचे हुए कर्मचारियों के लिए चिकित्सा विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह ने स्क्रीनिंग आदेश जारी कर नियुक्ति संबंधी काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों के लिए हजारों की संख्या में संविदा कार्मिकों की भर्ती की जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसीएस शुभ्रा सिंह ने बताया कि एनएचएम में कार्यरत संविदा कार्मिकों में से 64.69 फीसदी को नए कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट नियम 2022 के तहत नियुक्ति प्रदान कर दी गई है. बचे हुए कर्मचारियों के लिए स्क्रीनिंग आदेश जारी कर नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं. वहीं एनएचएम मिशन निदेशक डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि 26 जुलाई से 10 अगस्त तक कार्मिकों के डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन और नियुक्ति देने का काम किया जाएगा. जिसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.
पढ़ें:Rajasthan Job News : बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, चिकित्सा विभाग में नर्सिंग और पैरामेडिकल संवर्ग में 20,546 पदों पर होगी सीधी भर्ती
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ये है शेड्यूल :
- 26 जुलाई - अजमेर, बारां, चित्तौड़गढ़
- 27 जुलाई - धौलपुर, झालावाड़, पाली
- 28 जुलाई - जयपुर प्रथम, जयपुर द्वितीय, सवाईमाधोपुर
- 31 जुलाई - अलवर, बाड़मेर, डूंगरपुर
- 1 अगस्त - जैसलमेर, कोटा, सीकर
- 2 अगस्त - झुंझुनूं, टोंक, बांसवाड़ा
- 3 अगस्त - भरतपुर, बूंदी, दौसा
- 4 अगस्त - जालोर, जोधपुर, चूरू
- 7 अगस्त - नागौर, राजसमंद, सिरोही
- 8 अगस्त - उदयपुर, भीलवाड़ा, करौली
- 10 अगस्त - हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, प्रतापगढ़
आपको बता दें कि संविदाकार्मिक का केस निर्धारित तारीख को प्रेषित नहीं करने पर स्क्रीनिंग टीम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी. विभाग की ओर से संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए बताया गया है कि विधिक स्थिति उत्पन्न होने और प्रशासनिक दायित्वों के लिए संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिले की स्क्रीनिंग टीम जिम्मेदार होगी. जिनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाने के भी निर्देश जारी किए हैं.
पढ़ें:खुशखबरी : चिकित्सा विभाग के 8 कैडरों में करीब 18 हजार पदों पर होगी भर्ती, रेडियोग्राफर के आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून
यूटीबी आधार पर भरने के आदेशः वहीं प्रदेश के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में नर्सिगकर्मियों की कमी को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने रिक्त पदों को यूटीबी आधार पर भरने के आदेश जारी किए हैं. नर्सिंग ऑफिसर और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों का जिलेवार आवंटन आदेश जारी करते हुए एसीएस शुभ्रा सिंह ने 3500 पदों को यूटीबी से भरने की स्वीकृति जारी की है. इसकी जिम्मेदारी जिला कलक्टर को सौंपी गई है.