जयपुर. जिले के रेनवाल कस्बे के विकास में अपना योगदान देने के उद्देश्य से 11 साल पहले बनाया गया रेनवाल क्लब आज समाजसेवा में अपनी अहम भागीदारी निभा रहा है. साल 2008 में शहर के विभिन्न जाति और धर्म से चुने गए 30 युवाओं ने रेनवाल के लिए रचनात्मक कार्य का बीड़ा उठाया है. इस काम की शुरूआत रेनवाल क्लब की स्थापना दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर शुरू किया गया. यहां अब तक 11 रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं. जिसमें करीब 5500 यूनिट रक्त एकत्रित कर जयपुर के एसएमएस और दुर्लभजी ब्लड बैंक को दिए गए हैं. यहां से शहर सहित क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को समय पर ब्लड उपब्ध करवाया जाता है.
यह भी पढे़ं- जयपुर के सपूत राजीव सिंह शेखावत शहीद, गहलोत और वसुंधरा ने दी श्रद्धांजलि
रेनवाल क्लब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगातार 5 साल से कवि सम्मेलन आयोजित करवाता है. इसके बाद सम्मेलन से मिले पैसे मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवा दिया जाता है. साथ ही शहीद परिवारों की भी इन्ही पैसों से मदद की जाती है. रेनवाल सामाजिक विकास रजिस्टर्ड समिति एक रेनवाल यूथ क्लब भी चलाता है, जिसे शहर के साथ ही क्षेत्र के भामाशाहों भी आर्थिक सहयोग देते हैं.
रेनवाल क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि, साल 2008 में रेनवाल क्लब की स्थापना की गई. इस क्लब में 30 सदस्य रहते हैं. जो सभी जाति, धर्म, संप्रदाय के हैं. मजदूर से लेकर डॉक्टर इंजीनियर, पत्रकार तक सदस्य हैं. हर क्लब सदस्य के पीछे 50 लोगों की टीम जुड़ी है. इससे यह क्लब काफी मजबूत बनता है. वहीं पूर्व आईजी हरिप्रसाद शर्मा के अनुसार रेनवाल क्लब पिछले कई सालों से सराहनीय कार्य कर रहा है और इस बार लगातार 11वां रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है. इसके अलावा यह मेडिकल कैंप, कवि सम्मेलन और अन्य सामाजिक कार्यों को संचालित करते हैं. निसंदेह इनका कार्य असाधारणीय ढंग से बहुत अच्छा है.
यह भी पढे़ं- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गरीब नवाज एक्सप्रेस में डिब्बों की बढ़ोतरी, यात्रियों को मिलेगी सुविधा