जयपुर. प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच 7 और 8 जनवरी को 2996 पदों के लिए समान पात्रता परीक्षा होगी. जिसमें 11 लाख 27 हजार 659 अभ्यर्थी (Common Eligibility Test in Rajasthan) शामिल होंगे. परीक्षा में अभ्यर्थियों को सवालों के साथ ही कड़ाके की सर्दी का भी सामना करना पड़ेगा. ऐसे में ड्रेस कोड को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से एक गाइडलाइन जारी की गई है.
सीईटी ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा का आयोजन 7 और 8 जनवरी को चार पारियों होगा. जिसमें पहली पारी का पेपर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पारी का पेपर दोपहर 2:30 से (11 lakh candidates appears in exam) शाम 5:30 तक होगा. परीक्षा में बोर्ड की ओर से ड्रेस कोड को अनिवार्य किया गया है. जिसके अनुसार अभ्यर्थियों को सर्दी से बचने के लिए सिर्फ शर्ट, बिना जेब वाली स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हो पहन सकेंगे. वहीं, अभ्यर्थी कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकिन, ब्लेजर पहनकर परीक्षा नहीं दे सकेंगे. अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा. बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड और फोटो आईडी लाना होगा. साथ ही एक पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और नीला बॉल पेन लाना होगा.
इन विभागों के रिक्त पदों के लिए पात्रता परीक्षा, पार्ट-1 इसे भी पढ़ें- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर
इधर, महिला अभ्यर्थी भी जैकेट, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगी. इस दौरान परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को गर्म कपड़े उतारकर (dress code for exam) तलाशी भी देनी पड़ेगी. ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती, पैड, गता, पैन ड्राइय, रयर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर लाने पर रोक रहेगी. इसके साथ ही डेढ़ घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग करनी होगी. परीक्षा समय के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
इन विभागों के रिक्त पदों के लिए पात्रता परीक्षा, पार्ट-2 बता दें कि राजस्थान समान पात्रता परीक्षा एक ग्रेजुएट लेवल एग्जाम है. सीईटी पास होने का मतलब ये नहीं होगा कि उम्मीदवार को सीधा सरकारी नौकरी मिल जाएगी. इस एग्जाम में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार राजस्थान के 8 विभागों में 2996 पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. ये परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है और इसके मार्क्स भी केवल एक साल तक ही मान्य माने जाते हैं.