राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: रेनवाल में दुकानदार के कोराेना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लिए 106 लोगों के सैंपल - राजस्थान न्यूज़

जयपुर के रेनवाल कस्बे में दुकानदार के कोराेना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 106 लोगों के सैंपल लिए. रेनवाल कस्बे में अब तक 5 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, भरतपुर के डीग कस्बे में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना की जांच के लिए रजिस्ट्रेशन कर सैंपलिंग की.

Samples taken, Corona positive, जयपुर न्यूज़
जयपुर के रेनवाल में स्वास्थ्य विभाग ने लिए 106 सैंपल

By

Published : Jul 14, 2020, 4:06 PM IST

जयपुर.जिले के रेनवाल कस्बे में अग्रवाल धर्मशाला के पास सोमवार को 35 वर्षीय युवक कोरोना पाॅजिटिव मिला है. उसकी साड़ी की दुकान है. इसके बाद मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने उसके घर और मुख्य बाजार स्थित दुकान पर पहुंचकर आस-पास के 106 लाेगाें के सैंपल लिए.

राजस्थान में लगातार हो रही कोरोना जांच

पढ़ें:पांच सितारा होटल में कैद सरकार और बगावत पर कांग्रेस के तीनों संगठन

बता दें कि शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मिली महिला इस दुकान के बगल में रहती है. चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरपी सेपट ने बताया कि शनिवार को एक महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसके परिवार सहित संपर्क में आए 99 लोगों के सैंपल लिए गए थे. उनमें से एक युवक की रिपोर्ट काेराेना पॉजिटिव आई है. युवक का मींडा राेड पर मकान है. कोरोना पॉजिटिव युवक के परिवार के लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

पढ़ें:Exclusive: कोरोना से मौत का डेथ ऑडिट, कई चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

गौरतलब है कि रेनवाल कस्बे में अब तक 5 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें अग्रवाल धर्मशाला के पास ही 3 कोरोना मरीज मिले है. वहीं, 2 दिनों में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने पर एक बार फिर कस्बे में दहशत का माहौल है.

भरतपुर के डीग में कोरोना जांच के लिए की गई 87 लोगों की सैंपलिंग

भरतपुर में डीग कस्बे के सीएससी परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना की जांच के लिए रजिस्ट्रेशन कर सैंपलिंग की. स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मानसिंह ने बताया कि बीसीएमओ डॉ. हिमांशु पाराशर के निर्देश पर सीएससी परिसर की पुरानी बिल्डिंग में कोरोना की जांच के लिए 87 लोगों के रजिस्ट्रेशन कर सैंपलिंग की गई है. डॉ. मानसिंह ने बताया कि सैंपलिंग कराने वालों में संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों के साथ ही अन्य लोग भी शामिल हैं. इन सभी लोगों के सैंपल भरतपुर जांच के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना की जांच के लिए प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को सीएससी पर सैंपलिंग की जाती है. सभी सैंपल को जांच के लिए भरतपुर भेजा जाता है. पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से पंजाब नेशनल बैंक के सभी कर्मचारियों की दोबारा सैंपलिंग की गई है.

राजस्थान में 25 हजार से ज्यादा हुई कोरोना मरीजों की संख्या

राजस्थान में मंगलवार दोपहर तक 98 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 25,034 हो गया है और कुल मौत का आंकड़ा 521 पर पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 10,68,283 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 18,754 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही 18,317 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल राजस्थान में कोरोना के 5759 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details