राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिवदासपुरा इलाके में पकड़ी 30 लाख रुपए कीमत की 100 ग्राम स्मैक, तस्कर गिरफ्तार - एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया

जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में नाकाबंदी कर एक स्मैक तस्कर को करीब 30 लाख रुपए की स्मैक के साथ पकड़ा गया है. तस्कर के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.

100 gram smack seized in Jaipur, smuggler arrested
शिवदासपुरा इलाके में पकड़ी 30 लाख रुपए कीमत की ग्राम 100 स्मैक, तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 1, 2023, 7:59 PM IST

चाकसू (जयपुर). पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने शिवदासपुरा थाना इलाके में स्थानीय पुलिस के सहयोग से निजी ट्रेवल्स बस में जयपुर सप्लाई देने आ रहे एक तस्कर को टोल नाका के पास डिटेन कर 100 ग्राम स्मैक बरामद की है. आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. बरामद स्मैक की कीमत करीब 30 लाख रुपए है.

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन के सुपरविजन में हुए पूरी कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार लोधा पुत्र मोहन लाल (23) झालावाड़ का रहने वाला है. इसके पास से जब्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी की गई है. मादक पदार्थ तस्करी के संबंध में सोमवार देर रात सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि झालावाड़ में थाना अकलेरा क्षेत्र से एक तस्कर जयपुर में स्मैक की सप्लाई देने आ रहा है. जिसपर विशेष टीम गठित कर शिवदासपुरा थाना इलाके में भेजी गई.

पढ़ें:Hanumangarh Police Action: 1.5 करोड़ के स्मैक के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर ओमप्रकाश बावरी गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस के सहयोग से टोल नाका के पास नाकाबंदी कर टीम ने संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली. पुलिस के अनुसार सुबह करीब 7 बजे मध्यप्रदेश से आ रही एक निजी ट्रैवल्स बस को रोककर तलाशी ली गई, तो बस में बैठे एक युवक की हरकत संदिग्ध लगने पर तलाशी ली गई, तो उसके पास 100 ग्राम उच्च क्वालिटी की स्मैक बरामद की गई. आरोपी राजेश कुमार कैरियर के रूप में मादक पदार्थ स्मैक यहां ला रहा था. जयपुर पहुंचने के बाद कॉल पर, जिसे सप्लाई करनी है, उसका नाम-पता इसे मालूम चलता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details