चाकसू (जयपुर). पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने शिवदासपुरा थाना इलाके में स्थानीय पुलिस के सहयोग से निजी ट्रेवल्स बस में जयपुर सप्लाई देने आ रहे एक तस्कर को टोल नाका के पास डिटेन कर 100 ग्राम स्मैक बरामद की है. आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. बरामद स्मैक की कीमत करीब 30 लाख रुपए है.
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन के सुपरविजन में हुए पूरी कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार लोधा पुत्र मोहन लाल (23) झालावाड़ का रहने वाला है. इसके पास से जब्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी की गई है. मादक पदार्थ तस्करी के संबंध में सोमवार देर रात सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि झालावाड़ में थाना अकलेरा क्षेत्र से एक तस्कर जयपुर में स्मैक की सप्लाई देने आ रहा है. जिसपर विशेष टीम गठित कर शिवदासपुरा थाना इलाके में भेजी गई.