राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: अक्षरधाम मंदिर प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज, लिफ्ट में फंस गया था मासूम

राजधानी के वैशालीनगर स्थित चित्रकूट इलाके में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर की लिफ्ट में फंसने से 10 साल के मासूम की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के पिता ने सोमवार को मंदिर प्रशासन के खिलाफ लापरवाही और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.

अक्षरधाम मंदिर जयपुर, Akshardham Temple Jaipur

By

Published : Oct 15, 2019, 3:56 AM IST

Updated : Oct 15, 2019, 7:49 AM IST

जयपुर.शहर के वैशालीनगर के पास चित्रकूट इलाके में स्थित स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर की लिफ्ट में फंसने से एक 10 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के पिता ने सोमवार को मंदिर प्रशासन के खिलाफ लापरवाही और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.

मृत बच्चे के पिता दिनदयाल तिवाड़ी ने बताया कि उनका 10 साल का बेटा विशेष तिवाड़ी स्वामीनारायण मंदिर की लिफ्ट में फंस गया था. जिसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, पूरे मामले को लेकर मृतक के पिता का आरोप है कि मंदिर में लगी लिफ्ट चालू हालत में थी. साथ ही चारों तरफ से खुली हुई थी.

जयपुर के अक्षरधाम मंदिर की लिफ्ट में फंसने से हुई मासूम की मौत

पढ़ें: बहरोड़: न्याय नहीं मिलने पर आईजी से मिली पीड़िता, पति ने ही बनाया गलत काम करने का दबाव

उन्होंने बताया कि लिफ्ट के पास मंदिर प्रशासन का कोई भी व्यक्ति या गार्ड मौजूद नहीं था. मृतक के पिता ने कहा कि मंदिर प्रशासन की लापरवाही के चलते उनके बेटे की मौत हुई है. गौरतलब है कि शनिवार दोपहर 2.30 बजे चित्रकूट इलाके में स्थित स्वामीनारायण मंदिर की लिफ्ट में 10 साल का बच्चा फंस गया था. उसे मंदिर के पास स्थित अस्पताल लाया गया. लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं, इस हादसे के बाद सोमवार को मृतक के पिता दिनदयाल तिवाड़ी की ओर से मंदिर प्रशासन के खिलाफ लापरवाही और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. फिलहाल, पिता की शिकायत के आधार पर चित्रकूट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

Last Updated : Oct 15, 2019, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details