राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को जारी हुए 10-10 लाख रुपए - jaipur

राजस्थान में मानसून की दस्तक भले ही 25 जून के बाद होने वाली हो लेकिन बाढ़, अतिवृष्टि और ज्यादा बारिश से जुड़ी आपदा की आशंका के मद्देनजर पहले से ही सरकार की तरफ से इत्यादि उपाय पर मंथन शुरू हो गया है. इतना ही नहीं प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स  को 10 - 10 लाख रुपए की राशि जारी भी करा दी गई है.

सभी कलेक्टर्स को दिए 10-10लाख रुपये

By

Published : May 31, 2019, 9:03 AM IST

जयपुर.प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने सचिवालय में आपदा प्रबंधन से जुड़ी समीक्षा बैठक ली. वहीं मेघवाल ने कहा कि बाढ़ अतिवृष्टि यह ज्यादा बारिश से जुड़ी आपदा की आशंकाओं के मद्देनजर पहले से ही एहतियात के तौर पर प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को 10 - 10 लाख रुपए की राशि जारी कर दी गई है.

बैठक में 15 जून तक बाढ़ से बचने के उपाय के बारे में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. विभागों ने आश्वस्त किया है कि बाढ़ से बचाव के उपाय कर लिए गए हैं. इसलिए किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है अगर पैसे की जरूरत है तो विभाग को डिमांड भी भिजवाई जाए. ताकि पैसा उपलब्ध कराया जा सके.

सभी कलेक्टर्स को दिए 10-10लाख रुपये

वहीं बैठक में सभी विभागों को आपसी तालमेल से आपदा प्रबंधन करने के निर्देश दिए गए हैं , बैठक में स्थानीय पुलिस , आपदा रक्षक दल , होमगार्ड्स के साथ साथ सेना , वायु सेना सहित अन्य विभागों सहयोग करने हेतु तुरंत बचाव के उपाय तेज करने के निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details