राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: राजस्थान के 10 स्टार्टअप को मिलेगी वैश्विक पहचान, आई स्टार्ट के तहत माइक्रोसॉफ्ट ने किया चयन - माइक्रोसॉफ्ट ने राजस्थान के 10 स्टार्टअप का चयन किया

राज्य सरकार एवं माइक्रोसॉफ्ट के संयुक्त तत्वाधान में यहां निजी होटल में आयोजित 'हाइवे टू ए 100 यूनिकार्नस' कार्यक्रम के तहत राजस्थान सरकार के आई स्टार्ट कार्यक्रम में पंजीकृत 10 स्टार्टअप्स का माइक्रोसॉफ्ट ने चयन किया है.

राजस्थान के 10 स्टार्टअप को मिलेगी वैश्विक पहचान, 10 startups in Rajasthan will get global recognition

By

Published : Oct 18, 2019, 3:30 AM IST

जयपुर.राज्य के युवा उद्यमियों के लिए गुरूवार का दिन अहम सौगात लेकर आया. राज्य सरकार एवं माइक्रोसॉफ्ट के संयुक्त तत्वाधान में एक निजी होटल में आयोजित "हाइवे टू ए 100 यूनिकार्नस' कार्यक्रम के तहत राजस्थान सरकार के आई स्टार्ट कार्यक्रम में पंजीकृत 10 स्टार्टअप्स का माइक्रोसॉफ्ट ने चयन किया है.

इस चयन से इन स्टार्टअप को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी. सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने बताया कि राजीव (राजस्थान इनोवेशन विजन) के तहत आयोजित कार्यक्रम में आई स्टार्ट में पंजीकृत 90 स्टार्टअप में से माइक्रोसॉफ्ट ने 10 स्टार्टअप को चयनित किया है.

राजस्थान के 10 स्टार्टअप को मिलेगी वैश्विक पहचान

इनमें शिक्षा के क्षेत्र में सिक्योर लर्निंग और टींकर्ली स्टार्टअप, रिटेल के क्षेत्र में बिक्स 42 और डील शेयर, हेल्थ केयर क्षेत्र में मेडकोडस और एम हील, टैक्सटाइल्स के क्षेत्र में हॉलसेल बाक्स, रिक्रूटमेंन्ट के क्षेत्र में हॉयर फॉक्स, विजिटर मैनेजमेंट के क्षेत्र में एम पास और आईटी के क्षेत्र में रॉरोम स्टार्टअप को चयनित किया गया है.

पढ़ें : कोटा: पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े 17 लाख की चोरी, वारदात CCTV में कैद

बता दें कि ये स्टार्टअप जयपुर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर के नव उद्यमियों के है. अभय कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए आई स्टार्ट कार्यक्रम शुरू किया है. इसके तहत लगभग 1500 से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत हो चुके है. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. स्टार्टअप के माध्यम से समाज में आ रही वर्तमान चुनौतियों का समाधान संभव हो पा रहा है. साथ ही समाज में हो रहे बदलाव को समयोजित करते हुए परिवेश के अनुकुल स्टार्टअप को प्रोत्साहन दिया जा रहा है.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि यह एक अच्छा कार्यक्रम है जिसमें राज्य सरकार के साथ माइक्रोसॉफ्ट जुड़कर के राज्य के जो 10 स्टार्टअप को उच्च स्तर पर ले जाया जा रहा है. इससे युवाओं को और नए स्टार्टअप करने की प्रेरणा मिलेगी और नए विचारों के साथ तकनीक का इस्तेमाल कर राजस्थान के युवा परिवार एवं समाज के लिए सहभागिता दे रहे है.

पढ़े: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी का उदयपुर से खास नाता...यहीं से की थी अपने काम की शुरुआत

ऐसे युवाओं को यह कार्यक्रम सफलता की ऊंचाईयों पर ले जाने का प्रयास है. माइक्रोसॉफ्ट फॉर स्टार्टअप की कंट्री हेड लेथिका पाई ने कहा कि 'हाइवे टू ए 100 यूनिकार्नस्' कार्यक्रम के तहत पूरे देश से 100 स्टार्टअप का चयन किया जा रहा है और यह चयन द्वितीय श्रेणी के शहरों से हो रहा है.

उन्होंने कहा कि इन शहरों में प्रतिभाएं छुपी हुई है और नए उद्यमियों को प्लेटफार्म प्रदान कर वैश्विक स्तर पर इनको ले जाने का माइक्रोसॉफ्ट का यह एक प्रयास है. उन्होंने कहा कि प्रतिभाएं बाहर लाकर ईको सिस्टम के अन्तर्गत वैश्विक चुनौतियों पर सफलता प्राप्त करना है. इस अवसर पर राज्य के 100 से अधिक स्टार्टअप्स ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details