जयपुर में महिला की हत्या के बाद के शव के 10 टुकड़े जयपुर.राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में दिल्ली के श्रद्धा मर्डर जैसा एक सनसनीखेज मामला (Murder of Woman in Jaipur) सामने आया है. जहां एक सनकी भतीजे ने अपनी ताई की हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके कई टुकड़े कर दिए. किचन में टुकड़े किए और मौका देखकर शव के टुकड़े जंगल में फेंकता रहा.
आरोपी ने लाश को तो ठिकाने लगा दिया लेकिन जब किचन में खून के दाग धो रहा था तो वहां मृतका की बेटी पहुंच गई. उसने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल इस पूरे हत्याकांड को लेकर डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख द्वारा दोपहर 2 बजे प्रेस वार्ता का खुलासा किया जाएगा.
मृतका की बेटी को दी लापता होने की सूचना- दरअसल यह पूरा घटनाक्रम 11 दिसम्बर की शाम का है. मृतका सरोज शर्मा की दो बेटियां और एक बेटा है. दोनो बेटियों की शादी हो चुकी और बेटा विदेश में रहता है. छोटी बेटी पूजा ने अपनी मां की हत्या का केस दर्ज कराया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि परिवादी के चाचा का बेटा अनुज ही सरोज की देखभाल करता था. अनुज और सरोज देवी विद्याधर नगर में एक फ्लैट में रहते थे. अनुज का खर्च सरोज देवी ही उठाती थी.
पढ़ें-दोहरे हत्याकांड का खुलासा : पहले इंश्योरेंस करवाया, फिर 10 लाख रुपये की दी सुपारी...पति समेत 4 गिरफ्तार
सरोज के पति की मौत करीब 27 साल पहले हो गई थी. 11 दिसम्बर को अनुज ने बीकानेर में ससुराल में मौजूद परिवादिया को फोन किया. उसने कहा कि शाम के समय ताई गाय को रोटी देने गई थी और उसके बाद घर नहीं आई. अनुज ने पूजा को कहा कि उसने विद्याधर नगर थाने में मिसिंग का केस दर्ज करा दिया और पुलिस तलाश करने की कोशिश कर रही है.
ऐसे खुला राज- पूजा को यह बात हजम नहीं हुई और वह अनुज को बिना बताए 13 दिसम्बर को जयपुर में उस फ्लैट में पहुंची जहां अनुज और उसकी मां निवास करते हैं. जिस समय पूजा फ्लैट में पहुंची तो उस वक्त अनुज किचन में खून के दाग धो रहा था. पूजा ने अनुज से खून के बारे में पूछा तो अनुज ने कहा कि उसे नकसीर आ गई थी, उसके बाद अनुज वहां से चला गया. इस बारे में पूजा ने पहले तो अपनी बहन को बताया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि अनुज ने अपनी ताई की हत्या कर शव को कई टुकड़ों में काट ठिकाने लगाया है. फिलहाल पुलिस ने पूरा खुलासा नहीं किया है लेकिन पुलिस का कहना है कि अनुज को अपनी ताई का बार-बार टोकना बुरा लगता था. इसलिए उसने किचन में काम करने के दौरान सिर में हथौड़ा मार हत्या की. उसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर उनको दिल्ली रोड पर जंगलों में ठिकाने लगा दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच कर रही है.