जोबनेर (जयपुर).जोबनेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. आपरेशन धरपकड़ अभियान में 4,110 अफीम के पौधों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में आपरेशन धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई हुई है.
सांभर डिप्टी एसपी कीर्ति सिंह के निर्देश पर जोबनेर थानाधिकारी हितेश खांडल ने टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति अवैध रूप से अफीम की खेती करने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खेत से अफीम के 4,110 हरे पौधों के साथ रामचंद्र यादव निवासी लोहरवाड़ा जोबनेर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी हितेश खांडल ने बताया कि आरोपी रामचंद्र यादव अपने खेत में अफिम की खेती कर रखा था. किसी को पता नहीं लगे, जिसकी वजह खेत के बीच में पौधों को लगा रखा था.