जयपुर. नगर निकाय चुनाव 2019 में पौने दो लाख से ज्यादा 18 से 20 वर्ष की उम्र के नवमतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. सर्वाधिक युवा मतदाताओं के नाम बीकानेर निकाय में जोड़े गए हैं. यहां 24 हजार 611 नवमतदाताओं ने अपने नाम जुड़वाए हैं.
प्रदेश में वर्तमान में 1 लाख 75 हजार 151 युवा मतदाता 16 नवंबर को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि ज्यादातर युवाओं के नाम विधानसभा और लोकसभा की मतदाता सूचियों में पंजीकृत हो चुके थे. साथ ही बचे हुए मतदाताओं ने अपना नाम निकाय चुनाव की मतदाता सूची में दर्ज करवाया है.
उन्होंने बताया कि इसी तरह 21 से 40 उम्र के मतदाताओं की संख्या 15 लाख 92 हजार 500 है. 41 से 60 वर्ष की उम्र के मतदाता प्रदेश भर में 10 लाख 71 हजार 321 और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 4 लाख 67 हजार 940 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस चुनाव में कुल 33 लाख 6 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 17 लाख 5 हजार 1 पुरुष, 16 लाख 1 हजार 864 महिलाएं और 47 अन्य मतदाता शामिल हैं.