राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: पौने दो लाख से ज्यादा नव मतदाता चुनेंगे शहर की सरकार - Chief Electoral Officer gave information

प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के लिए 1 लाख 75 हजार 151 युवा मतदाता 16 नवंबर को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस चुनाव में कुल 33 लाख 6 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

निकाय चुनाव लेटेस्ट न्यूज, Body Election Latest News

By

Published : Nov 6, 2019, 11:02 PM IST

जयपुर. नगर निकाय चुनाव 2019 में पौने दो लाख से ज्यादा 18 से 20 वर्ष की उम्र के नवमतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. सर्वाधिक युवा मतदाताओं के नाम बीकानेर निकाय में जोड़े गए हैं. यहां 24 हजार 611 नवमतदाताओं ने अपने नाम जुड़वाए हैं.

पौने दो लाख से ज्यादा नवमतदाता चुनेंगे शहर की सरकार

प्रदेश में वर्तमान में 1 लाख 75 हजार 151 युवा मतदाता 16 नवंबर को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि ज्यादातर युवाओं के नाम विधानसभा और लोकसभा की मतदाता सूचियों में पंजीकृत हो चुके थे. साथ ही बचे हुए मतदाताओं ने अपना नाम निकाय चुनाव की मतदाता सूची में दर्ज करवाया है.

उन्होंने बताया कि इसी तरह 21 से 40 उम्र के मतदाताओं की संख्या 15 लाख 92 हजार 500 है. 41 से 60 वर्ष की उम्र के मतदाता प्रदेश भर में 10 लाख 71 हजार 321 और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 4 लाख 67 हजार 940 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस चुनाव में कुल 33 लाख 6 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 17 लाख 5 हजार 1 पुरुष, 16 लाख 1 हजार 864 महिलाएं और 47 अन्य मतदाता शामिल हैं.

पढ़ें: आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रत्याशियों ने तोड़े नियम, निर्वाचन अधिकारी ने की कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि आंकड़े 5 नवंबर, 2019 तक की सूचना पर आधारित हैं. प्रदेश की 49 निकायों पर 16 नवंबर को सदस्य पदों के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. इन पदों के लिए 19 नवंबर को मतगणना करवाई जाएगी. अध्यक्ष का चुनाव 26 नवंबर और उपाध्यक्ष का 27 नवंबर को करवाया जाएगा.

राजपुरोहित ने बताया कि सभी निकायों में स्वतंत्र और निष्पक्ष के साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए लगभग 20 हजार कार्मिकों और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 20 हजार पुलिस बल को नियोजित किए जाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से पालना कराने के भी निर्देश दे दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details