राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: कार सहित युवक के नहर में डूबने से मौत - lakhuwali village

हनुमानगढ़ में एक युवक के कार सहित नहर में कूदने के बाद मौत होने का मामला सामने आया है. युवक भादरा तहसील के मोठसरा गांव का निवासी है.

hanumangarh news  death due to drowning in canal  death of young man  mothsara village in bhadra tehsil  disaster management civil defense team  lakhuwali village  indira gandhi canal
युवक के नहर में डूबने से मौत

By

Published : Jun 25, 2020, 2:06 AM IST

हनुमानगढ़.जिले के लखूवाली गांव के पास से गुजरती इंदिरा गांधी नहर में एक युवक कार सहित कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई. भादरा तहसील के मोठसरा गांव का सुरेंद्र कुमार मंगलवार शाम को घर से निकला और देर रात तक घर नहीं पहुंचा. ऐसे में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और सुरेंद्र की तलाश शुरू की.

युवक के नहर में डूबने से मौत

इसी दौरान किसी ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति सड़क से सीधा नहर की पटड़ी पर आया और करीब एक किलोमीटर तक पटरी पर कार चलाता रहा. फिर उसने कार का हैंडिल नहर की तरफ कर दिया और देखते ही देखते नहर में डूब गया. जब तक वहां मौजूद लोग उसे बचाने के लिए पहुंचते. तब तक कार सवार और कार दोनों डूब चुके थे.

यह भी पढ़ेंःजागरूकता अभियान के तहत पहुंचे हनुमानगढ़ पहुंचे शिक्षा मंत्री डोटासरा

इस पर पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर युवक की तलाश शुरू की. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगने पर हनुमानगढ़ से नागरिक सुरक्षा आपदा प्रबंधन टीम को बुलाया गया. टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कार चालक के शव को नहर से बाहर निकाला. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रकिया शुरू करवाई. हालांकि अभी तक घटना के पूरे कारणों को खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, जिसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि आपदा प्रबंधन नागरिक सुरक्षा की टीम के सदस्य संदीप कुमार, राहुल मिश्रा, मनोज गोदारा, अशोक कुमार, सुरेश कुमार, सुनील कुमार, सतपाल सिंह, सुखचरण सिंह, बलकरण सिंह और सुखचरण आदि लंबे समय से संसाधनों के अभाव में पुलिस और प्रशासन की मदद कर रहे हैं. जरूरत है ऐसे संगठनों को उचित संसाधन उपलब्ध करवाने की और हौंसला अफजाई की. ताकि टीम सदस्य और आसानी व शिद्दत से कार्य कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details