हनुमानगढ़.जिले के चक 12 MJD अमरपुरा जालूखाट तहसील संगरिया के निवासी सुभाष चंद्र मूंड के बेटे अधिवक्ता अनिल कुमार मूंड की शादी गांव किशनपुरा दिखनादा निवासी राम स्वरूप रोझ की पुत्री प्रियंका के साथ और स्व. कुंदनलाल रोझ के बेटे राकेश कुमार की शादी सुभाष चंद्र मूंड की बेटी सोनू के साथ तय हुई थी. जिसमें दोनों परिवार ने दहेज में दिए धन राशि को वापिस लौटा कर 1 रुपए (Youth denied to take dowry in Hanumangarh) और नारियल को स्वीकर कर दहेज प्रथा को रोकने का समाजिक संदेश देते हुए दोनों परिवार दुल्हनों को अपने-अपने घर ले आए.
दोनों परिवार कृषि कार्य कर जीवन यापन कर रहे हैं और अनिल कुमार मूंड हनुमानगढ़ जिला न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में सेवा प्रदान करते हैं. इस सार्थक पहल की सराहना शादी समारोह में मौजूद हर व्यक्ति ने की. अनिल कुमार मूंड का कहना है कि दहेज न लेने की सोच को सोच तक सीमित न रखते हुए एक विचारधारा बनानी होगी. तभी हमारी आने वाली पीढ़ी इस अभिशाप से मुक्ति पा सकेगी. इस सोच को धरातल पर उतारते हुए हमारे परिवारों ने बिना दहेज के शादी कर आमजन को इस कुप्रथा को मिटाने का संदेश दिया है.