राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: 20 किलो डोडा पोस्त सहित युवक गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मामला दर्ज - Youth arrested with 20 kg doda pop

जिले में मंगलवार को जंक्शन थाना पुलिस की टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को 20 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है.

डोडा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार, Youth arrested with Doda Post

By

Published : Oct 23, 2019, 3:41 AM IST

हनुमानगढ़. जिले में मंगलवार को जंक्शन थाना पुलिस की टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को 20 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जंक्शन निवासी आरोपी कृष्ण कुमार के पास अल्टो कार से यह पोस्त बरामद किया.

20 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार

प्रारंभिक जांच में युवक के खिलाफ पूर्व में तस्करी से संबंधित कोई भी मामला सामने नहीं आया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी से कार और अवैध डोडा पोस्त जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ें- खींवसर और मंडावा उपचुनाव को लेकर बोले रघु शर्मा, कहा- उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की

साथ ही मामले की जांच सदर थाना प्रभारी लखवीर गिल को सौंपी गई है. वहीं, पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए आरोपी से कई खुलासे हो सकते हैं. पूछताछ के दौरान युवक ने पुलिस को बताया कि वह स्थानीय नागिकों को सप्लाई करने के लिए डोडा पोस्त लाया था. जिसके बाद अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी अवैध डोडा पोस्त कहां से लाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details