राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: युवक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला, घटना CCTV में कैद - hanumangarh news

हनुमानगढ़ जंक्शन पर स्थित एक शोरूम के सामने कुछ नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर घायल हो गया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं पुलिस में अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है.

हनुमानगढ़ न्यूज, hanumangarh news
युवक पर जानलेवा हमला

By

Published : Mar 17, 2020, 12:06 AM IST

हनुमानगढ़.जिला जंक्शन में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. जहां सोमवार को दिनदहाड़े बाजार के अंदर कुछ युवकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं युवक गंभीर हालत में अस्पताल में गायब है.

जानकारी के अनुसार जंक्शन स्थित एक शोरूम के सामने एक युवक ऋषभ ज्याणी पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार कर दिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

युवक पर जानलेवा हमला

घटना में साफ दिखाई दे रहा है कि तीन चार युवक जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा है. लाठी-डंडों से लैस होकर आए और एक युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे युवक नीचे गिर गया. हालांकि कुछ दूसरे युवकों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन, उन पर भी हमला कर दिया गया.

पढ़ेंःCorona virus की रोकथाम के लिए इन अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

हमले में घायल हुए युवक को हनुमानगढ़ टाउन के राज्य की अस्पताल में ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे श्रीगंगानगर के लिए रेफर कर दिया. हालांकि, मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन अभी तक किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ है.

फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज होने का इंतजार कर रही है हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज कब्जे में लिए हैं और खंगाल रही है कि आखिरकार जो हमला करने आए थे वे युवक कौन है. सूत्रों की मानें तो इसी आपसी रंजिश को लेकर युवक पर जानलेवा हमला किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details