राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : विश्व जनसंख्या दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन - hanumangarh

हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में एक समारोह का आयोजन हुआ. जहां जनसंख्या नियंत्रण पर अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन सहित जिले भर के चिकित्सा अधिकारियों स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे.

विश्व जनसंख्या दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन

By

Published : Jul 11, 2019, 5:29 PM IST

हनुमानगढ़. विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष पर हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. सम्मान समारोह में जनसंख्या नियंत्रण पर अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया.

इस सम्मान समारोह के दौरान अलग-अलग पंचायतों के प्रधान सरपंच व जीएनएम और चिकित्सा अधिकारियों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन सहित जिले भर के चिकित्सा अधिकारियों स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे.

विश्व जनसंख्या दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन

कार्यक्रम में संगरिया ब्लॉक में जनसंख्या नियंत्रण पर अच्छा कार्य करने के चलते पंचायत समिति प्रधान संगरिया को दो लाख का चेक जिला कलेक्टर द्वारा दिया गया. वहीं इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि वह अधिकारियों ने बोलते हुए कहा कि लड़का और लड़की की शादी 25 वर्ष के आसपास करनी होगी. शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा जोर देना होगा.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वतंत्रता दी जानी आवश्यक है. इसके लिए जनप्रतिनिधियों को जागरूक होना होगा. जिससे कि लोग जागरूक हो सके. साथ ही जिला कलेक्टर ने कहा कि हनुमानगढ़ जिला क्षेत्र में प्रथम स्थान पर लगातार आ रहा है. जो कि एक खुशी की बात है. सभी कर्मचारी अधिकारी एक साथ सहयोग प्रदान कर जिले को और आगे ले जा सकते हैं और आज के समय में जनसंख्या पर नियंत्रण रखना बहुत आवश्यक है.

वहीं इस कार्यक्रम में गांव डबली बास कुतुब की सरपंच अमनदीप कौर को जनसंख्या नियंत्रण पर अच्छा कार्य करने पर सम्मानित किया गया. उनका कहना है कि सभी ग्राम वासियों ने मिलकर सहयोग किया. जिससे जनसंख्या नियंत्रण पर वह अच्छा कार्य कर सकें. इसके लिए लोगों में और जागरूकता लानी होगी.

वहीं कार्यक्रम में सीएमएचओ व पीएमओ ने भी सभा में बोलते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण बहुत आवश्यक है और इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे. जिस तरह से हनुमानगढ़ जिला हर क्षेत्र में आगे आ रहा है. वह सभी के सहयोग से संभव हुआ है. और इसी क्रम में अब आगे बढ़ना भी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details