राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: महिला थाने में महिलाएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर, विशेष टीम देगी ट्रेनिंग - हॉल का उद्घाटन

महिलाओं और बालिकाओं को महिला थाने में ही आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे. जिसके लिए महिला थाने में ही एक हॉल का निर्माण करवाया गया है. इस हॉल का उद्घाटन बुधवार को जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन और पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने संयुक्त रूप से किया.

हनुमानगढ़ की खबर,  tricks of self defense
हॉल के उद्घाटन कार्यक्रम में आई महिला पुलिस अधीक्षक

By

Published : Jan 1, 2020, 10:38 PM IST

हनुमानगढ़.आज के समय में जहां छेड़छाड़ और रेप की घटनाएं बढ़ रही है. हर वक्त या ऐसे मौकों पर कभी पुलिस नहीं पहुंच पाती इसलिए महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सीखने की आवश्यकता है.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए महिला थाने में आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए एक हॉल का निर्माण करवाया गया है. इस हॉल में महिला थाने की विशेष टीम की ओर से आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे और सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी.

आत्मरक्षा की ट्रेनिंग के लिए महिला थाने में कराया गया हॉल का निर्माण

जिससे महिलाएं, बालिकाएं और छात्राएं आत्मनिर्भर बन सकें और किसी भी परिस्थिति का डटकर मुकाबला कर सकें. पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने कहा कि अनुसार आज के समय में महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सीखना बेहद जरूरी है उन्होंने कहा कि महिला थाने में बनाए गए हॉल में विशेष टीम की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी.

पढ़ें:हनुमानगढ़ में सर्दी का सितम जारी, लोग घरों में दुबकने को मजबूर

साथ ही यहां एक जिम का निर्माण भी करवाया जाएगा. जहां ट्रेनिंग लेने वाली छात्राएं और महिलाएं एक्सरसाइज भी कर सकेंगी. आगे उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जिस तरह से महिला थाने में इस हॉल का निर्माण करवाया गया है. उससे महिलाओं और छात्राओं को कहीं दूसरी जगह ट्रेनिंग ले के लिए नहीं जाना पड़ेगा और एक सुरक्षित वातावरण में वे यहां आत्मरक्षा के गुर सीखे जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details