राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए महिलाएं कर रही नवाचार - innovation

जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए पूरी तरह से कमर कस रखी है. इसके लिए रोजाना कोई न कोई नवाचार किया जा रहा है.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नवाचार करती महिलाएं

By

Published : Apr 18, 2019, 8:40 PM IST

हनुमानगढ़. विधानसभा चुनावों में हनुमानगढ़ जिला मतदान प्रतिशत में दूसरे नंबर पर आया था. अब हनुमानगढ़ जिला प्रशासन चाहता है कि लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत के आधार पर हनुमानगढ़ जिला एक नंबर पर आए. इसके लिए अलग-अलग नवाचार किए गए हैं. नवाचार की कड़ी में गुरुवार को महिला बाल विकास की ओर से कार्यक्रम स्वीप के तहत महिलाओं की संगोष्ठी का आयोजन किया गया.इसमें महिलाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदान गीत तैयार किए हैं साथ ही पीले चावल लोगों को देकर उन्हें मतदान के लिए जागरूक किया. इस कार्यक्रम में एक निमंत्रण पत्र भी महिलाओं की ओर से तैयार किया गया जो कि वह घर - घर जाकर महिलाओं को बांटेगी और मतदान के लिए जागरूक करेंगे.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए महिलाएं कर रही नवाचार

वहीं महिलाओं की ओर से रंगोली भी तैयार की गई.जिससे कि मतदाता मतदान के लिए जागरूक हो और अधिक से अधिक मतदान हो सके. महिला बाल विकास अधिकारी शकुंतला चौधरी के अनुसार कार्यक्रम स्वीप के तहत अलग-अलग सेक्टर में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं रंगोली, गीत, पीले चावल, निमंत्रण पत्र की ओर से महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है, महिलाएं घरों से निकलकर दूसरे लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही है.निश्चित तौर पर इससे मतदाता जागरूक होगा और मतदान प्रतिशत बढ़ेगा. नवाचारो की कड़ी में जहां जिला प्रशासन की ओर से रैलियां निकाली जा रही है. अलग अलग पोस्टर तैयार किए जा रहे हैं. संगोष्ठीयों के आयोजन किए जा रहे हैं पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है. इन विचारों से निश्चित तौर पर हनुमानगढ़ जिला प्रशासन को सफलता मिलेगी और लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत के आधार पर हनुमानगढ़ जिला एक नंबर पर भी आ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details