हनुमानगढ़.गुरुवार देर रात कोहनुमानगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के पास एक महिला का शव फांसी के फंदे से झूलते हुए (Women Dead Body Found in Hanumangarh) मिला. संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से मौके पर सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को नीचे उतारा और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतका के परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 12 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित जीआरपी थाना को फोन के जरिए सूचना मिली कि टाउन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के पास बिजली के पोल पर अज्ञात महिला का शव फंदे पर झूल रहा है. सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पहुंची और बिजली के पोल से झूल रहे शव को नीचे उतारा. मृतक महिला की पहचान हरप्यारी (42) पत्नी पप्पू सिंह धानक निवासी वार्ड 44, मुखर्जी कॉलोनी हनुमानगढ़ टाउन के रूप में हुई है.