हनुमानगढ़. जिले में सदर थाना इलाके के जेआर नहर की गांव जंडावाली रोही से एक अज्ञात महिला का शव मिला, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी और शव की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.
नहर में इस तरह महिला का शव तैरता मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी का माहौल पैदा हो गया. वहीं सदर पुलिस का कहना है, कि किसी व्यक्ति द्वारा दूरभाष पर शव की सूचना दी गई थी. जिस पर मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लिया है और शव ताजा हालात में ही लग रहा है. शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. अभी शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवाया जाएगा.