राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में सिर कटी लाश की हुई पहचान, हनुमानगढ़ की रहने वाली थी महिला, 10 अगस्त को घर से निकली थी

जोधपुर में रविवार को महिला की सिरकटी लाश मिली थी, जिसकी पहचान हनुमानगढ़ निवासी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार वो 10 अगस्त को घर से निकल गई थी. सोमवार को जोधपुर में ही उसका अंतिम संस्कार किया गया.

Dead Body found in Jodhpur Identified
Dead Body found in Jodhpur Identified

By

Published : Aug 14, 2023, 8:25 PM IST

जोधपुर.शहर के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में मिली महिला की सिर कटी लाश की शिनाख्त हो गई है. मृतका की पहचान 50 वर्षीय मनजीत कौर, हनुमानगढ़ निवासी के रूप में हुई है. सूचना पर जोधपुर पहुंचे परिजनों ने सोमवार को शव की पहचान की. इसके बाद शव उन्हें सौंप दिया गया. आज जोधपुर में ही उसका अंतिम संस्कार किया गया है.

थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि 50 वर्षीय मनजीत कौर मानसिक तौर पर विक्षिप्त थी. परिजनों के अनुसार 10 अगस्त को वो अपने घर से निकली थी, जिसके बाद 13 अगस्त को सेक्शन 7 के पास भगत की कोठी रेल खंड के पास उसका सिर कटा शव मिला था. शव का एक हाथ भी नहीं था. पुलिस का मानना है कि उसकी मृत्यु भी संभवतः रेल से कटने से हुई है. महिला के पास एक कट्टेनुमा थैला था, जिसमें काफी कपड़े थे. रविवार को शव को मोर्चरी में रखवाने के बाद थाने में मृतका के सामान का परीक्षण किया गया. इस दौरान एक कागज पर लिखा मोबाइल नंबर और एक विजिटिंग कार्ड मिला था. साथ ही एक पुरानी फोटो भी मिली.

पढ़ें. Woman headless body found in Jodhpur : राजस्थान में महिला की सिर कटी लाश मिली, FSL की टीम मौके पर तलब

सीसीटीवी में नजर आई थी महिला :उन्होंने बताया कि इस मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया तो वह नंबर महिला की रिश्तेदार का निकला, जो छत्तीसगढ़ में रहती हैं. पुलिस ने उन्हें फोटो भेजी, तो उसकी पहचान हुई. महिला ने मृतका के बेटे का नंबर पुलिस को दिया, जिसपर संपर्क कर घटना की सूचना दी गई. परिजनों ने बताया कि इससे पहले भी वह कई बार घर से निकल चुकी थी. पुलिस ने भगत की कोठी स्टेशन से सीसीटीवी देखे तो उसमें महिला नजर आई थी, जिसकी हालत ठीक नहीं थी. वह चल भी नहीं पा रही थी. संभवतः इस कारण वो हादसे का शिकार हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details