हनुमानगढ़. जक्शन के मुख्य बस स्टैंड पर ड्यूटी पर तैनात सत्यनारायण बेल्ट नम्बर 101 होमगार्ड के जवान की अचानक एक व्यक्ति ने धुनाई शुरू कर दी. आशिक मिजाजी के आरोप लगाते हुए सिर पर हेलमेट से कई वार किए. साथ ही पिटाई करने वाला व्यक्ति बोल रहा था कि तुमने महिला को फोन नंबर क्यों जबरदस्ती दिया.
महिला से छेड़छाड़ और फोन नंबर देने के आरोप में महिला और उसके परिजनों ने की होमगार्ड की धुनाई वहीं, होमगार्ड की धुनाई होते देख वहां भीड़ एकत्रित हो गई. किसी ने उनको रोकने की कोशिश नहीं की. अन्य होमगार्ड के जवान ने जक्शन थाने में सूचना दी, जिस पर जक्शन पुलिस एसआई विशु वर्मा मौके पर पहुंची और आरोपी होमगार्ड सत्यनरायण से पूछताछ की.
यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट अच्छे संकेत, पर लापरवाही न बरतें : चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा
अब पुलिस जिन्होंने मारपीट की उनकी तलाश में जुटी है. हलांकि मीडिया द्वारा पूछने पर विशु वर्मा मामले को ढंकती नजर आईं. उनका कहना है कि क्या मामला है, कैसे हुआ सबकी जांच की जा रही है. उसके बाद ही बता पाएंगे. वहीं जब आरोपी होमगार्ड के जवान से बात करने की कोशिश की गई, तो वे मुंह छिपाते हुए वहां से खिसक गए. इसमें होमगार्ड को कुछ चोट भी आई हैं.