हनुमानगढ़.सर्दी का कहर लगातार जारी है. नये साल का पहला दिन ही सबसे सर्द है. पारा गिरकर 2 डिग्री पहुंच गया है. ऐसे में सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है. आमजन के साथ-साथ पशु-पक्षी भी प्रभावित हुए हैं. बाजारों में सन्नाटा पसरा है. हनुमानगढ़ में इस बार सर्दी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, लोग घरों में दुबक कर रहने को मजबूर हैं. वहीं गली-मोहल्लों में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
हनुमानगढ़ में सर्दी का सितम जारी मौसम विभाग ने चेतावनी भी दे रखी है, कि आने वाले दो-चार दिन और भी खतरनाक हो सकते हैं, क्योंकि जिस तरह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, उससे यहां पारा और गिरेगा.
यातायात भी कोहरे की वजह से पूरी तरह से प्रभावित है. सड़कों पर वाहन भी धीरे-धीरे चलने को मजबूर हैं. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी नाम मात्र की रह गई है. ऐसे में दुर्घटनाओं को भी आशंका बनी हुई है. हालांकि प्रशासन ने छोटे बच्चों को राहत देते हुए स्कूलों की छुट्टियां 4 जनवरी तक बढ़ा दी हैं. जिससे बच्चों को तो राहत मिली है, लेकिन आमजन को राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही.
पढ़ें- भोपालगढ़ में कड़ाके की ठंड से ग्रामीण परेशान, जनजीवन प्रभावित
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो-चार दिन तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है. जिससे दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी हुई है, क्योंकि विजिबिलिटी ना के बराबर है.