हनुमानगढ़.यातायात नियमों की पालना करवाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने अब ट्रैफिक नियम कड़े कर दिए हैं. जिसे लेकर चालान राशि में काफी अधिक इजाफा कर दिया गया है. हालांकि यह नियम पूरे देश में लागू होना था लेकिन राजस्थान में यह नियम अभी लागू नहीं हुआ है.
नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर जहां पूरे देश में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है. वहीं राजस्थान में भी इस एक्ट को लेकर लोगों के बीच चर्चा देखने को मिल रही है. जहां लोगों ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर कहा कि इसके अंतर्गत जो चलान राशि सरकार ने तय की है वह कम होनी चाहिए. क्योंकि चलान की राशि ज्यादा होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नए मोटर व्हीकल एक्ट पर क्या बोली जनता बता दें कि वाहन चालकों के ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने से देशभर में आए दिन सड़क हादसे होते है. जिसके चलते केंद्र सरकार ने ट्रैफिक नियम कड़े कर दिए हैं. अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर वाहन चालक को नई चलान राशि भरनी होगी.
पढ़ें-गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर को बढ़ाने के लिए पोषण माह का शुभारंभ
वहीं इस नए ट्रैफिक नियम के लागू होने के बाद से कई जगह इसका विरोध भी देखने को मिल रहा है. कई मामले ऐसे सामने आए है जिनमें चालान राशि अत्यधिक होने की वजह से कहासुनी हो रही है. लेकिन हनुमानगढ़ में अभी नए ट्रैफिक नियम लागू नहीं हुए हैं लोगों का कहना है कि ट्रैफिक नियम कड़े करना अच्छी बात है लेकिन जो चालान राशि है वह काफी अधिक है इसे कम किया जाए.