हनुमानगढ़.जिले के मक्कासर गांव के पास बीती रात एसटीजी नहर टूटने से कई बीघा कृषि भूमि में पानी भर गया. इससे कईं मकानों में भी दरारें आ गई. नहर टूटने से खेतों में खड़ी चावल और अन्य फसल को भारी नुकसान हुआ है. नहर के टूटने का आरोप किसानों ने विद्युत विभाग पर लगाया है.
नहर टूटने से खेतों में भरा पानी क्योंकि नहर के पास ही में विद्युत विभाग के पोल लगे हुए हैं. उनको हटाने की कई बार मांग की गई थी लेकिन विभाग अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया और उसी की वजह से यह टूट गई. अब किसानों की मांग है कि जो नुकसान हुआ है, उसका सरकार मुआवजा दे. साथ ही विद्युत विभाग पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
सूचना मिलने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी और विद्युत विभाग के अधिकारी पहुंचे. जिन्होंने जेसीबी मशीन के द्वारा टूटी नहर को ठीक किया. नहर में चल रहे पानी की भी बंद करवाया गया. साथ ही जेसीबी मशीन की मदद से नहर को मजबूत करवाया जा रहा है ताकि आगे नहर न टूटे.
पढ़ें:ये कैसा संकट! पति को मिली भारतीय नागरिकता और पत्नी व बच्चे अब भी पाक विस्थापित
हालांकि नहर टूटने के कुछ देर बाद ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और नहर को बंद करवा उसको दुरुस्त करवाने का कार्य शुरू कर दिया था. लेकिन अब किसान मांग कर रहे हैं कि उनका जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई प्रशासन की ओर से की जाए. अन्यथा वे मजबूरी में आंदोलन भी कर सकते हैं.