राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में बंद के दौरान हुई हिंसा...भीम आर्मी के 11 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - हनुमानगढ़ पुलिस

हनुमानगढ़ में भीम आर्मी ने बंद का ऐलान किया था. बंद के दौरान बाजार में खुली दुकानों को बंद कराने के चलते हिंसा फैल गई. जिसको कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. भीम आर्मी के 11 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

हनुमानगढ़ में बंद के दौरान हुई हिंसा

By

Published : Aug 1, 2019, 3:16 PM IST

हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय में भीम आर्मी ने बंद का आह्वान किया था. बंद के दौरान कुछ व्यापारियों ने दुकानें खोली थी, जिन्हें बंद कराने के चलते भीम आर्मी और व्यापारियों के बीच झड़प हो गई. झड़प के दौरान एक व्यापारी की दुकान का शीशा टूट गया और व्यापारी को चोट भी आई है. जिसके चलते पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. पुलिस ने 11 भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

हनुमानगढ़ में बंद के दौरान हुई हिंसा

पढ़ें- झुंझुनूं रेलवे स्टेशन के बाहर शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका

वहीं पुलिस का कहना है कि आंदोलन के दौरान हिंसा हुई थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की. जो भी कानून हाथ में लेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. इस हिंसा पर व्यापारियों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. तो वहीं भीम आर्मी ने आरोप लगाया है कि व्यापारियों ने जातिगत टिप्पणी की थी. भीम आर्मी व्यापारियों पर उल्टा मामला दर्ज कराने की रणनीति बना रही है.

पढ़ें-कांग्रेस सेवा दल की कार्यकारिणी को नए सिरे से तैयार करने की हो रही है कवायद

गौरतलब है कि चूरू जिले के सरदारशहर थाने में नेमीचंद नाम के व्यक्ति के साथ मारपीट हुई थी. जिसके बाद इलाज के दौरान नेमीचंद की मौत हो गई थी. साथ ही मृतक की भाभी ने पुलिस पर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था. जिससे दलित समाज में आक्रोश फैल गया और लगातार आंदोलन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में भीम आर्मी ने हनुमानगढ़ में बंद का आह्वान किया था. बाजार में बंद करवाने के दौरान व्यापारियों से भीम आर्मी का झड़प हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details