राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : ग्रामीणों ने किया विकास अधिकारी का घेराव, प्रशासन पर लगाया ये आरोप - हनुमानगढ़ न्यूज

हनुमानगढ़ के मक्कासर में ग्रामीण विभिन्न सरकारी योजनाओं में गड़बड़ियों की शिकायत लेकर और मांगें लेकर पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे जहां विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की चेतावनी दी.

Villagers protested in Hanumangarh , हनुमानगढ़ में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन,

By

Published : Sep 19, 2019, 8:10 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के गांव मक्कासर के ग्रामीण गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे जहां पर विकास अधिकारी कार्यालय का घेराव किया और आंदोलन की चेतावनी दी.

प्रदर्शन करने पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत समिति प्रशासन की ओर से जो गड़बड़ियां नरेगा में की जा रही है और साथ ही जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों को आवास मिलने थे उन लोगों को कागजों में पलायन दिखा दिया गया जबकि ऐसा नहीं है. वे लोग वहीं गांव में मौजूद है इसकी शिकायत भी कई बार की जा चुकी है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही.

ग्रामीणों ने किया विकास अधिकारी का घेराव

पढ़ें:स्पेशल रिपोर्ट: नेत्रहीन छात्र आम आदमी की तरह कर रहे मोबाइल का प्रयोग...देखें VIDEO

वहीं नरेगा में मस्टरोल कि जो गड़बड़ी की जा रही है. उसकी शिकायतें भी कई बार की जा चुकी है. लेकिन पंचायत समिति के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं. वहीं आसपास की ग्राम पंचायतों के ग्रामीण भी लगातार शिकायतें लेकर आ रहे हैं लेकिन यहां के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं. लेकिन ग्रामीणों ने ठान लिया है कि अगर उनकी सुनवाई नहीं होती है तो आंदोलन करेंगे. उन्होंने सोमवार तक का वक्त दिया है अगर सुनवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन पर उतर आएंगे.

हालांकि ज्ञापन लेने के बाद विकास अधिकारी ने आश्वासन जरूर दिया है कि जल्द ही उनकी मांगों पर सुनवाई की जाएगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details