हनुमानगढ़.जिले की पक्का सहारना ग्राम पंचायत में परिसीमन की गड़बड़ी को सही करवाने की मांग लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी.
परिसीमन में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत पक्का सहारना के चक्र 29 एमएमके, 33 एमएमके, 30 एमएमके,1 यूटीएस जो कि ग्राम पंचायत पक्का सहराना के चक और ढाणियां है. जिसको पक्का सहारना पंचायत से निकालकर बनवाला पंचायत में जोड़ा जा रहा है.
पढ़ेंः RCA चुनाव को लेकर बोले CM गहलोत, कहा- बार-बार मुख्यमंत्री का पुत्र लिखना उचित नहीं
बता दें कि बनवाला गांव पक्का सहारना की पंचायत में पड़ता है और पक्का सहारना के चकों की बनवाला से दूरी करीब 15 किलोमीटर है. ऐसे में इन चकों के निवासियों को बनवाला जाने के लिए पक्का सहारना से होकर गुजरना पड़ता है. इस दौरान ग्राम पंचायत पक्का सहारना के चकों और ढाणियों के निवासियों ने आरोप लगाया कि उनके साथ राजनीति द्वेषता की वजह से यह अन्याय किया जा रहा है.
वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि इस अन्याय को हम बिलकुल नहीं सहेंगे और पक्का सहारना ग्राम पंचायत को छोड़कर नई पंचायत बनवाला बनाने का निर्णय लिया गया तो समस्त चकों और ढाणियों के हजारों ग्रामीण जल्द ही संघर्ष समिति का गठन कर आंदोलन का बिगुल फूंकेगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. प्रदर्शन के बाद किसानों ने जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन को एक ज्ञापन सौंपा. जहां जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जो समस्याएं है उसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे और जल्द ही परिसीमन में हुई गड़बड़ी को सही करवाया जाएगा.