हनुमानगढ़.जिले में 2 दिन पहले गोलूवाला सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंची पीलीबंगा एसडीएम का अस्पताल प्रभारी के साथ बहसबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद हुआ बवाल अभी शांत हुआ था कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शहर के एक निजी स्कूल के टीचर की पिटाई वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है.
वायरल हुए वीडियो में 3-4 युवक अज्ञात जगह पर एक व्यक्ति की हॉकी से पिटाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिसकी पिटाई की जा रही वह जिले के एक निजी विद्यालय का शिक्षक है. वीडियो में मारपीट करने वाले युवक उक्त शिक्षक से किसी छात्रा से बात करना कह रहा है. वहीं, शिक्षक गलती होने की बात कह भविष्य में ऐसा नहीं होने का कहकर माफी मांग रहा है. उसके बाद भी हॉकी पकड़े 2 युवक शिक्षक की लगातार पिटाई कर रहे हैं. साथ ही शिक्षक उस विद्यालय का नाम भी बता रहा है जिसमें वह पढ़ाता है.