हनुमानगढ़.कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर गंधेली गांव में जमकर बवाल कटा. गंधेली के ग्रामीणों ने गांव के बाहर से आए नागरिकों के साथ मारपीट कर उनको गांव से भगा दिया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ग्रामीणों के मुताबिक, बाहर से कुछ लोग चिकित्सा विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर कोरोना वैक्सीन लगवाने आए थे. कुछ अन्य का कहना है, गांव में बाहर से लोग स्लॉट बुक करवाकर गांव में आकर वैक्सीनेशन करवा रहे थे. जबकि गंधेली के ग्रामीण वैक्सीनेशन से वंचित हैं. वहीं ग्रामीणों ने बाहरी लोगों पर गांव में कोरोना संक्रमण फैलाने के भी आरोप लगाए. मारपीट की सूचना पर रावतसर पुलिस गंधेली पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया. मगर ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे, जिसके बाद वैक्सीन को रावतसर के सरकारी चिकित्सालय लाया गया. कोरोना वैक्सीन को लेकर मारपीट का यह सम्भवतः राजस्थान का पहला मामला है.