राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर जमकर हुई मारपीट का वीडियो वायरल, वजह जान लीजिए... - कोरोना वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर शुक्रवार को हनुमानगढ़ के गंधेली गांव में जमकर मारपीट हुई. गंधेली के ग्रामीणों ने गांव के बाहर से आए लोगों के साथ मारपीट की और उनको गांव से भगा दिया. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.

vaccination center  Hanumangarh news  viral video  वायरल वीडियो  कोरोना वैक्सीन  कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर मारपीट
वैक्सीनेशन सेंटर पर मारपीट का वीडियो वायरल

By

Published : May 21, 2021, 7:52 PM IST

हनुमानगढ़.कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर गंधेली गांव में जमकर बवाल कटा. गंधेली के ग्रामीणों ने गांव के बाहर से आए नागरिकों के साथ मारपीट कर उनको गांव से भगा दिया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वैक्सीनेशन सेंटर पर मारपीट का वीडियो वायरल

ग्रामीणों के मुताबिक, बाहर से कुछ लोग चिकित्सा विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर कोरोना वैक्सीन लगवाने आए थे. कुछ अन्य का कहना है, गांव में बाहर से लोग स्लॉट बुक करवाकर गांव में आकर वैक्सीनेशन करवा रहे थे. जबकि गंधेली के ग्रामीण वैक्सीनेशन से वंचित हैं. वहीं ग्रामीणों ने बाहरी लोगों पर गांव में कोरोना संक्रमण फैलाने के भी आरोप लगाए. मारपीट की सूचना पर रावतसर पुलिस गंधेली पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया. मगर ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे, जिसके बाद वैक्सीन को रावतसर के सरकारी चिकित्सालय लाया गया. कोरोना वैक्सीन को लेकर मारपीट का यह सम्भवतः राजस्थान का पहला मामला है.

यह भी पढ़ें:भीलवाड़ा में पुलिस के सामने ही लाठी भाटा जंग

वहीं इस मामले में किसी पक्ष ने अभी तक रावतसर थाना में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. दूसरी तरफ इस तरह वैक्सीन लगवाने आए बाहर के लोगों से मारपीट ने प्रशासन और चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, सरकार की ओर से ऑनलाइन सिस्टम के तहत स्लॉट बुकिंग के समय वैक्सीनेशन करवाने वाले लाभर्थियों को आसपास किसी भी गांव में भी वैक्सीन लगवाने के लिए जगह मिल जाती है. ऐसे में शहरी नागरिक नियमानुसार किसी भी गांव में भी टीकाकरण करवाने जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details