राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : बेरहमी से पिटाई का VIDEO VIRAL...29 एमएमके चक की है घटना - Viral video in Hanumangarh

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ग्रामीण एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. वीडियो हनुमानगढ़ जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना सदर थाना क्षेत्र के 29 एमएमके चक की बताई जा रही है.

VIDEO VIRAL of brutally beating a young man in Hanumangarh
पिटाई का वीडियो वायरल

By

Published : May 30, 2021, 9:44 PM IST

Updated : May 30, 2021, 10:19 PM IST

हनुमानगढ़. वीडियो में लड़का बार-बार जोर-जोर से चिल्लाकर माफी मांग रहा है और छोड़ने की गुहार लगा रहा है. लेकिन 1 मिन्ट 9 सैकिंड के इस वीडियो में कुछ ग्रामीण लगातार उसे पीटते ही जा रहे हैं.

हनुमानगढ़ पिटाई मामला

जब सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ तो सदर थाने के ASI रामपाल मौके पर पहुंचे और रामपाल ने Etv Bharat को जानकारी दी कि वे इस मामले में गांव में पहुंचे हैं, लेकिन जिस युवक की पिटाई हुई है,उन्होंने पिटाई करने वालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया है. लेकिन जब Etv Bharat के संवाददाता ने ASI से औऱ थानाधिकारी से दूरभाष पर कुछ सवाल किये तो उनके जवाब इस तरह थे

Etv Bharat:पिटाई के वायरल वीडीओ कहां का...?
रामपाल ASI:29 एमएमके गांव का

Etv Bharat:क्या मामला है...?
रामपाल ASI:ये फोन पर नही बता सकते,कोई पुरानी रंजिश बताई जा रही है

Etv Bharat:अब पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है...?
रामपाल ASI:पीड़ित पक्ष ने लिखकर दे दिया कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं

Etv Bharat:4-क्या घटना की पुष्टि व वायरल वीडियो में आरोपियों की पहचान होने के बाद पुलिस स्वयं संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं कर सकती....?
रामपाल ASI:ये आप उच्चाधिकारियों से पूछें

पढ़ें-चेन्नई में किडनी कांड : नौकरी का झांसा देकर चेन्नई बुलाया...झूठा एग्रीमेंट कर निकाल ली युवक की किडनी

वहीं हमने सदर थानाधिकारी मान सिंह से भी ऐसे कुछ सवाल किए

Etv Bharat:1-क्या मामला है वायरल वीडीयो का...?
मान सिंह,CI सदर थाना:लड़की का कोई चक्कर

Etv Bharat: पुलिस इसमे क्या कार्रवाई कर रही है...?
मान सिंह,CI सदर थाना: मौके पर ASI रामपाल को भेजा है,पूछने के लिए कि क्या पीड़ित पक्ष कार्रवाई चाहता है,पीड़ित पक्ष के परिवाद पर ही आगे की कार्रवाई होगी

Etv Bharat: क्या पुलिस स्वयं संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं कर सकती...?
मान सिंह,CI सदर थाना:मैंने उच्चाधिकारियों से बात की इस बाबत उनका कहना है कि स्वयं संज्ञान से कार्रवाई नहीं कर सकते हैं. कार्रवाई तभी करेंगे जब पीड़ित पक्ष कोई परिवाद देगा.

तीन वीडीओ हुए वायरल

एक वीडियो 1 मिनट 9 सैकिंड का जिसमे युवक की लगातार पिटाई की जा रही है. दूसरा वीडीओ 18 सैकेंड का है जिसमें युवक बेसुध पेड़ के नीचे पड़ा है और तीसरा वीडीओ 6 मिनट 43 सैकिंड का जिसमें कुछ लोग युवक से पूछताछ कर रहे हैं.

वीडियो में ग्रामीण एक युवक को उल्टा लिटाकर डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज में बताया जा रहा है कि युवक की पिटाई लड़की को छेड़ने को लेकर की गई थी और युवक पक्का सहारणा गांव का निवासी है. इससे पूर्व में भी पिटाई करने वालों और युवक के परिवार के बीच पंचयात भी हुई थी, जिसमें युवक के परिजनों में भविष्य में युवक की ओर से कोई हरकत नहीं करने की बात कही गई थी, लेकिन आज फिर ये मामला सामने आ गया, जिस पर गुस्साए लड़की के परिजनों ने युवक की पिटाई कर दी.

Last Updated : May 30, 2021, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details