हनुमानगढ़.जिले में गुरुवार रात एक अज्ञात व्यक्ति ने कई जगहों पर और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इससे शहर और पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है. वहीं घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
घटना गुरुवार रात की है जब एक अज्ञात युवक ने दुर्गा कॉलोनी, चंडीगढ़ अस्पताल मार्ग, श्याम सिंह कॉलोनी सहित अन्य जगहों पर घर के बाहर खड़ी कारों, टैंपो, जरनेटर व चाय की दुकान में आग लगा दी. इसके बाद अज्ञात युवक ने दुर्गा कॉलोनी स्थित रिडकोर कार्यालय के बाहर खड़ी डीलक्स कार व जरनेटर में भी आग लगा दी. समय रहते रिडकोर प्रोजेक्ट मैनेजर ओमवीर सिंह की नजर पड़ी तो वे भागकर गए और गाड़ी में लगी आग को बुझा दिया.
जानकारी के मुताबिक सूचना पर कई जगहों पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस दौरान काफी वाहन व दुकान जल कर राख हो चुकीं थीं. वार्ड पार्षद व रिडकोर अधिकारियों का कहना था कि CCTV में एक युवक दिखा है जिसके हाथ में लाइटर था, जिससे वो आगजनी कर रहा था.