राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में अज्ञात व्यक्ति ने कई वाहनों को किया आग के हवाले, मची अफरातफरी - राजस्थान न्यूज

हनुमानगढ़ जंक्शन क्षेत्र में गुरुवार रात एक अज्ञात व्यक्ति ने कई वाहनों के साथ कई स्थानों पर भी आग लगा दी. इससे शहर और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस की ओर से अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है.

Hanumangarh news, rajasthan news, हनुमानगढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
जिले में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग

By

Published : Oct 16, 2020, 5:16 PM IST

हनुमानगढ़.जिले में गुरुवार रात एक अज्ञात व्यक्ति ने कई जगहों पर और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इससे शहर और पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है. वहीं घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

जिले में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग

घटना गुरुवार रात की है जब एक अज्ञात युवक ने दुर्गा कॉलोनी, चंडीगढ़ अस्पताल मार्ग, श्याम सिंह कॉलोनी सहित अन्य जगहों पर घर के बाहर खड़ी कारों, टैंपो, जरनेटर व चाय की दुकान में आग लगा दी. इसके बाद अज्ञात युवक ने दुर्गा कॉलोनी स्थित रिडकोर कार्यालय के बाहर खड़ी डीलक्स कार व जरनेटर में भी आग लगा दी. समय रहते रिडकोर प्रोजेक्ट मैनेजर ओमवीर सिंह की नजर पड़ी तो वे भागकर गए और गाड़ी में लगी आग को बुझा दिया.

जानकारी के मुताबिक सूचना पर कई जगहों पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस दौरान काफी वाहन व दुकान जल कर राख हो चुकीं थीं. वार्ड पार्षद व रिडकोर अधिकारियों का कहना था कि CCTV में एक युवक दिखा है जिसके हाथ में लाइटर था, जिससे वो आगजनी कर रहा था.

पढ़ें:जयपुर की 3 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नाम कमेटी को सौंपे गए, 4:30 बजे तक लग जाएगी मुहर

वहीं अचानक से हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही दुर्गा कॉलोनी पार्षद हिमांशु मह्रषि मौके पर पहुंचे व सूचना जक्शन पुलिस को दी. जंक्शन पुलिस उप निरीक्षक शैलेश चंद्र मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

शलेंद्र चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना स्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जिसके बाद शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. इस आगजनी में एक तेल के गोदाम में भी आग की चिंगारी पहुंच गई थी लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details