राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: 60 ग्राम चिट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस - Police engaged in interrogation of youth

जिले में मंगलवार को टाउन पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 60 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से कई बड़े खुलासे हो सकते है.

60 ग्राम चिट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार, 60 grams of chitta

By

Published : Oct 16, 2019, 3:26 AM IST

हनुमानगढ़.जिले में मंगलवार को टाउन पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 60 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

60 ग्राम चिट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार

टाउन थाना प्रभारी नंदराम भादू के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एचएमएच नहर की पटरी पर कार्रवाई करते हुए दो युवक जिनके नाम अश्वनी नायक और प्रकट सिंह है. इन दोनों को 60 ग्राम चिट्टा (स्मैक) सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ें- जयपुर में रिकवरी एजेंट की हत्या का मामला: मिला CCTV फुटेज और जांच में सामने आई ये बात

पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी नंदराम भादू ने बताया कि दोनो आरोपी युवकों से पूछताछ जारी है. फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी चिट्टा कहां से लाते है और यह किसे सप्लाई करने जा रहे थे.

पुलिस को उम्मीद है कि इन दोनों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते है. साथ ही नशे के कारोबारियों का भी पता चल सकता है. वहीं, नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा के निर्देशानुसार पुलिस लगातार एनडीपीएस एक्ट के तहत नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. फिलहाल, गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details