राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, 13 बाइक बरामद - चोरी किए गए 13 बाइक बरामद

हनुमानगढ़ पुलिस ने बाइक चोरी के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से चोरी की गई 13 बाइक भी बरामद की गई हैं. वहीं, इन दोनों आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है.

हनुमानगढ़ समाचार, Hanumangarh news
बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Jul 2, 2020, 4:49 PM IST

हनुमानगढ़.अनलॉक 1.0 के साथ ही क्षेत्र में अचानक से वाहन चोरी व लूट की वारदात में बढ़ोतरी होने लगी थी. इसके चलते पुलिस व प्रशासन की भी नींद उड़ गई थी. इसके लिए टाउन पुलिस ने एक टीम का भी गठन किया और मामले में गहनता से जांच करते हुए और सीसीटीवी के द्वारा अपराधियों के गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी.

इसी क्रम में गठित टीम ने गुरुवार को बाइक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके कब्जे से चोरी की गई 13 बाइक भी बरामद की गई है. इनमें गुरदीप सिंह पुत्र गजन सिंह निवासी दूधवाल कॉलोनी टाउन और अमरीक सिंह उर्फ अमरीकी पुत्र निर्मल सिंह बाजीगर निवासी चक 19-एचएमएच रोही रामसरा नारायण शामिल है. वहीं, इन दोनों आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है.

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

पढ़ें-हनुमानगढ़: 3 अगल-अलग हादसों में 7 लोग घायल

एसपी राशि डोगरा ने बताया कि टाउन पुलिस की त्तपरता से ये शातिर गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ी है. इनसे पूछताछ में सामने आया कि टाउन और जंक्शन थाना इलाके से चुराई गई बाइक को ये दोनों एक साथ पड़ोसी जिले श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में बेचने की फिराक में थे.

एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि दोनों ही आरोपी नशे के आदी है. इसीलिए हर रोज एक-दो बाइक चुराते है और उसे बेचकर नशापूर्ति करते थे. इनमें से गुरदीप उर्फ कोकी पर पूर्व में भी चोरी व मारपीट के मुकदमे दर्ज है. उनमें भी अब गहनता से जांच की जाएगी. साथ ही डोगरा ने इन बढ़ती हुई चोरियों की वजह लॉकडाउन के दौरान आई बेरोजगारी को बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details