राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में नशे के सौदागर गिरफ्तार...दो युवकों से 25000 नशीली गोलियां बरामद - दो युवकों से 25000 नशीली गोलियों बरामद

भादरा के दो युवकों को करीब 25000 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस को ये गोलियां कार की तलाशी के दौरान मिली.

हनुमानगढ़ में नशे के सौदागर गिरफ्तार

By

Published : Apr 12, 2019, 12:24 PM IST

हनुमानगढ़. जिला पुलिस ने इन दिनों नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है. इस अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हनुमानगढ़ जिले के भादरा के दो युवकों को करीब 25000 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है.

खबर के मुताबिक टाउन पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में दो युवक नशीली दवाएं सप्लाई करने के लिए जा रहे हैं. जिसपर पुलिस ने सतीपुरा की तरफ नाकाबंदी की और करीब सुबह 3:15 बजे एक स्विफ्ट कार जिसका नंबर आरजे 49 सीए 1385 है. जिसको रुकवाकर पूछताछ की तो चालक व उसके साथी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. फिर पुलिस ने कार की तलाशी ली.

हनुमानगढ़ में नशे के सौदागर गिरफ्तार

पुलिस तलाश में कार की डिक्की में अलग अलग ब्रांड की ट्रामाडोल और एनडीपीएस घटक की नशीली गोलियां मिली. उसकी संख्या करीब 25 हजार थी. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये युवक खुद नशे के आदी हैं. बाद में इन्होंने नशे के धंधे को अपना बिजनेस बना लिया और अलग-अलग जगहों पर नशीली गोलियां सप्लाई करने लगे. हालांकि अभी युवकों से प्रारंभिक पूछताछ की गई है. पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड रिमांड लेगी. उसके बाद संभव है कि इन पकड़े गए युवकों से कुछ बड़े खुलासे हो सके और जो नशीली दवाओं में गिरोह सक्रिय है उसका पता लग सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details