राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने 23 किलो डोडा पोस्त किया जब्त...दो तस्कर गिरफ्तार - hanumangarh news

हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर नवा गांव से दो डोडा पोस्त तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गिरफ्तार तस्करों से और भी तस्कर गिरोहों के राज खुलने की उम्मीद है.

पोस्त तस्कर, poppy smugglers

By

Published : Sep 11, 2019, 6:46 PM IST

हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने बुधवार को नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को नवा गांव से गिरफ्तार कर उनके पास से 23 किलो पोस्त बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए तस्करों में एक का नाम अरशद खान और दूसरी महिला है जिसका नाम सुखजीत कौर बताया जा रहा है. पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है

नवा गांव से दो पोस्त तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि नवा गांव में पोस्त तस्कर पोस्त की सप्लाई देने के लिए आए हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए नवा गांव से अरशद और सुखजीत कौर को 23 किलो पोस्त सहित गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है कि यह लोग पोस्त कहां से लेकर आए थे और कहां-कहां सप्लाई की जानी थी.

पढ़ें. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, 322 वाहनचालक पर कार्रवाई

बता दें कि, हनुमानगढ़ में इन दिनों नशा पूरे चरम पर है चिट्टा हो पोस्त हो या अवैध रूप से शराब हो लगातार पुलिस को इस बारे में सूचना मिलती है. पुलिस को उम्मीद है कि इन तस्करों के माध्यम से कई बड़े तस्कर गिरोहों का खुलासा हो सकता है.जानकारी के मुताबिक ये दोनों पोस्त तस्कर पिछले लंबे समय से पोस्त की तस्करी कर रहे थे जो कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details