राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में 90 हजार नशीली गोलियों सहित 2 गिरफ्तार - slation results action against drugs

हनुमानगढ़ में पीलीबंगा पुलिस और डीएसटी टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई की है. टीम ने कार्रवाई करते हुए नशे की प्रतिबंधित मेडिकल गोलियों का जखीरा पकड़ा है.

intoxicating pills in Hanumangarh  नशे के खिलाफ कार्रवाई  डीएसटी टीम  हनुमानगढ़ न्यूज  क्राइम इन हनुमानगढ़  DST Team  slation results action against drugs
गोलियों सहित 2 गिरफ्तार

By

Published : Jun 9, 2021, 10:29 PM IST

हनुमानगढ़.नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से एक पिकअप गाड़ी में 90 हजार नशीली गोलियां बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पीलीबंगा थाना प्रभारी इंद्र कुमार ने बताया, एसपी प्रीति जैन के निर्देशों पर मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 9 जून को डिंगा तिराहा सूरतगढ़ रोड पर नाकाबंदी कर पिकअप गाड़ी में आरोपी गुरचरण सिंह (30) उर्फ मनजीत सिंह निवासी ओड़की पुलिस थाना हिन्दुमलकोट जिला श्रीगंगानगर और सूर्य देव (21) उर्फ मगू राय सिख निवासी वार्ड नंबर 01 खरलियां पुलिस थाना पीलीबंगा के कब्जे से तीन कार्टूनों में Calviidol 100 SR Tablets की कुल 90 हजार नशीली गोलियां बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:चूरू में आसूचना एकत्रित करने गए कांस्टेबल का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

कार्रवाई में पीलीबंगा थाना प्रभारी इन्द्र कुमार, नगवान, चन्द्र विजय शेखर, लक्ष्मण राम, रमेश कुमार, मांगीलाल और जिला विशेष टीम राजाराम, शाह रसूल एचसी सुलेन्द्र अमित, नरेन्द्र, साइबर सेल कर्मजीत सिंह कार्यालय पुलिस अधीक्षक शामिल रहे.

बैलों से भरा एक ट्रक पकड़ा

प्रतापगढ़ में पुलिस ने अवैध रूप से भरकर अजमेर से रतलाम ले जाए जा रहे बैलों से भरा एक ट्रक पकड़ा और 19 बैल छुड़ाकर गोशाला पहुंचाए. ट्रक में बैल ठूस-ठूसकर भरे हुए थे. दम घुटने से एक बैल की मौत हो चुकी थी. धमोतर थानाधिकारी हेमेंद्र मीणा ने बताया, मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैल और बछड़ों से भरा एक ट्रक आ रहा है. इस पर बारावरदा चौकी प्रभारी रमेशकुमार के साथ धमोतर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी की.

बैलों से भरा एक ट्रक पकड़ा

इस दौरान एक ट्रक पर संदेह होने पर उसे रुकवाकर तलाशी ली. इसका तिरपाल हटाया तो इसके अंदर बैल ठूस-ठूस कर भरे थे. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया और 19 बैलों व बछड़ों को बारावरदा की महावीर गोशाला में भिजवाया. इसमें से एक बैल की मौत हो चुकी थी, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:जोधपुर: फेल करने की धमकी देकर छात्रा से दुष्कर्म करता रहा टीचर, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

किराना की दुकान से चोरी

प्रतापगढ़ के कोटड़ी गांव में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. यहां पांच दिन बाद फिर से एक दुकान में चोरी हो गई. पुलिस ने मौका-मुआयना किया. पुलिस ने बताया कि धर्मेंद्र प्रजापत की दुकान से चोरी हुई, जिसमें मंगलवार रात में अज्ञात चोरों को दुकान के पीछे से दरवाजे का नकुचा तोड़कर दुकान में प्रवेश किया. दुकान में तंबाकू के पाउच, तेल के दो कार्टून, 50 किलो का शक्कर का कट्टा, 5 किलो मिर्ची, चाय 5 किलो, सिगरेट के पैकेट सर्फ के कट्टे दो, बीड़ी के पुड़े, 2 किलो देसी घी और नकद दो हजार रुपए चोरी कर लिए. दुकान में हर चीज लेकर चोरी करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details