राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में दो दिवसीय लाइव सर्जिकल वर्कशॉप, 55 रोगियों ने करवाया पंजीकरण - hanumangarh

हनुमानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में दो दिवसीय लाइव सर्जिकल वर्कशॉप की शुरू की गई. इस वर्कशॉप में रोगियों की लाइव सर्जरी की जाएगी. इस वर्कशॉप में करीब 55 रोगियों ने अपना पंजीकरण करवाया है. इससे 2 साल पूर्व भी इस तरह की लाइव सर्जिकल वर्कशॉप का आयोजन किया गया था. जिसमें सैकड़ों मरीजों ने लाभ उठाया था.

By

Published : Mar 10, 2019, 11:44 AM IST

इस वर्कशॉप में गंभीर बीमारियों के ऑपरेशन किए जाएंगे, जो कि जयपुर दिल्ली से बड़े-बड़े अस्पतालों से आई डॉक्टर्स करेंगे और इसका सीधा प्रसारण विवेक अस्पताल में करेंगे जहां पर यहां का स्टाफ और जूनियर डॉक्टर से सीखेंगे. उनके भविष्य के लिए भी यह लाइव सर्जिकल काम आएगी. एमपी शर्मा के अनुसार यह सर्जिकल वर्कशॉप काफी लाभदायक साबित होगी .मरीजों के लिए भी डॉक्टर के लिए भी क्योंकि सीनियर डॉक्टर से जुड़ने डॉक्टर को सीखेंगे .


वहीं जो मरीज अपना इलाज बाहर नहीं करवा सकते थे. उनको यही इलाज मिलेगा वह भी निशुल्क डॉक्टर एमपी शर्मा के अनुसार एसोसिएशन सर्जन ऑफ इंडिया आई एम ए के तत्वावधान में यह लाइव सर्जरी करवाई जा रही है. वहीं ब्रेस्ट कैंसर थायराइड दूरबीन से पित्त की थैली की पथरी अपेंडिक्स प्रोटेस्ट गरबा से गुर्दे की पथरी जैसी सर्जरी की जाएगी. सर्जरी के दौरान बाहर बैठे डॉक्टर सर्जरी कर रहे. डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सवाल जवाब भी करेंगे.


निश्चित तौर पर इस तरह की सर्जरी हनुमानगढ़ में आयोजित होना एक बहुत बड़ी बात है बीकानेर संभाग ही नहीं पूरे राजस्थान में इस तरह की सर्जरी अपने आप में बहुत बड़ी है जहां बाहर से आए डॉ दूसरे डॉक्टर को सिखा भी रहे हैं और गरीब मरीजों का इलाज भी कर रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details