राजस्थान

rajasthan

हनुमानगढ़ में दो बच्चों की डिग्गी में डूबने से मौत, स्कूल से नहीं लौटेने पर हादसे का पता चला

By

Published : Sep 11, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 10:38 PM IST

हनुमानढ़ में दो मासूमों की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई. बच्चे स्कूल के लिए निकले थे लेकिन वो डिग्गी के पास रुक गए. जिससे हादसा हो गया.

Hanumangarh news, Rajasthan News
दो बच्चों की डिग्गी में डूबने से मौत

हनुमानगढ़.नोहर तहसील के गांव मंदरपुरा में डिग्गी में दो बच्चे डूब गए. दोनों बच्चों की उम्र 10 साल और 11 साल है. बताया जा रहा है बच्चे गोशाला में बनी डिग्गी के पास गिर गए. जिससे उनकी मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार बच्चे घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे लेकिन बीच रास्ते बनी गौशाला में खेलने लग गए. खेलते-खेलते दोनों डिग्गी के पास चले गए और गिर गए. जब स्कूल के समय के बाद बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू की. परिजनों ने बच्चों को ढूंढा.

यह भी पढें.मौसमी बीमारियों का वार: अस्पतालों में डेंगू, स्क्रब टायफस और चिकनगुनिया के मरीजों की कतार

फिर उन्हें दोनों बच्चों की साइकिल और जूते डिग्गी के पास मिले. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर दोनों बच्चों के शव को बाहर निकलवाया. बच्चों की पहचान जावेद और अकरम गांव मन्दरपुरा के रूप में हुई है. अकरम अपने घर में इकलौत संतान था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.

Last Updated : Sep 11, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details