राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः ट्रक और पिकअप की भिड़ंत, 3 की मौत, 2 जिंदा जले

हनुमानगढ़ के मेगा हाईवे हनुमानगढ़ रोड पर ट्रक और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जिसमें ट्रक में आग लगने से 2 व्यक्ति जिंदा जल गए. अभी तक ट्रक में सवार मृतकों की पुष्टि नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधिक्षक राशि डोगरा मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया.

Hanumangarh News, 2 जिंदा जले
ट्रक और पिकअप की भिड़ंत

By

Published : Feb 4, 2020, 10:45 PM IST

हनुमानगढ़. जिले की रावतसर तहसील के मेगा हाईवे हनुमानगढ़ रोड पर ट्रक और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जिसमें पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ट्रक में आग लगने से 2 व्यक्ति जिंदा जल गए.

ट्रक और पिकअप की भिड़ंत

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरूण चौधरी, डीवाईएसपी रणवीर मीणा मय जाब्ते मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार पीकअप और ट्रक हनुमानगढ़ की तरफ से रावतसर की तरफ आ रहे थे और ट्रक रावतसर से हनुमानगढ़ की तरफ जा रहा था. तभी पिकअप के ऑवर टेक करते समय ट्रक और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिससे ट्रक में आग लग गई और पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में पिकअप चालक बलवान (35) पुत्र अणतुराम निवासी रामसरा भादरा की मौके पर ही मौत हो गई और सुमेर सिंह पुत्र मंगनीराम निवासी भादरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया.

पढ़ें-राजसमंदः कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, 3 की मौत, एक घायल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक में सवार एक व्यक्ति को बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रक में सवार 2 लोग जिंदा जल गए. दूसरे ट्रक में सवार मनीराम पुत्र गोपीराम राईका निवासी राईका ढाणी पल्लू और नरेश पुत्र साहबराम निवासी न्यौलखी ट्रक से निकल गए. ट्रक में सवार दोनों को मामूली चोट आई है.

पढ़ें-कोटाः ट्रक और बाइक की टक्कर, एक की मौत, एक घायल

वहीं, घटना के बाद सड़क पर 2 किलोमिटर लंबी वाहनों की कतार लग गई. उसके बाद जेसीबी मशीन की सहायता से वाहनों को साईड कर यातायात सुचारू करवाया गया. अभी तक ट्रक में सवार मृतकों की पुष्टि नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधिक्षक राशि डोगरा मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया.

काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

हादसे के बाद ट्रक में भयंकर आग लगने के बाद करीब 30 मिनट बाद दमकल पहुंची. इसके बाद नोहर और रावतसर दमकल भी पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details