हनुमानगढ़.जिले के रावतसर थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे स्थित (Tragic road accident in Hanumangarh) नौरंगदेसर गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. जिसकी जद में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बताया गया कि क्षेत्र के नौरंगदेसर गांव के पास अचानक सेब भरे ट्रक और जुगाड़ बाइक ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.
हादसे के दौरान बाइक ट्रॉली में सवार सभी 7 लोग ट्रक की चपेट में आ गए. जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया गया कि जुगाड़ बाइक ट्रॉली में सवार सभी लोग पंजाब के फिरोजपुर से हनुमानगढ़ के रावतसर कस्बे के खेत्रपाल मंदिर में पूजा करने आए थे.
घटना की सूचना के बाद शेरगढ़ चौकी और टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान हादसे में जख्मी चारों लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन ट्रक के नीचे दबे तीन लोगों (Road Accident in Hanumangarh) को तत्काल नहीं निकाला जा सका. वहीं, कुछ देर बाद पास के गांव से ही एक्सक्वेटर मशीन मंगवाई गई. जिसकी मदद से ट्रक तले दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला गया और उनको जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.