राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ट्राली में लगी आग, हजारों का हुआ नुकसान

हनुमानगढ़ में शनिवार को सड़क के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज विधुत तारों में शार्ट सर्किट हो गया. जिसके कारण एक चलते ट्रैक्टर और पराली से भरी ट्रॉली में आग लग गई. इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस और दमकल को दी गई.

rajasthan news, hanumangarh news
चलते ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग

By

Published : Oct 11, 2020, 4:58 AM IST

हनुमानगढ़. जिले की टिब्बी तहसील के नाईवाला गांव में एक SSRW रोही की सड़क पर चलते ट्रैक्टर और पराली से भरी ट्रॉली में आग लग गई. बता दें कि ये आग ट्रैक्टर से ऊपर गुजर रही हाई वोल्टेज विधुत तारों में शार्ट सर्किट होने की वजह से लगी.

घर से संगरिया में बेचान के लिए पराली लेकर जा रहे किसान की ट्रैक्टर ट्राली, बीच रास्ते मे आग लगने से ये हादसा पेश आ गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सरपंच जुल्फिकार, उपसरपंच और ग्रामीणों ने फायर बिर्गेड और टिब्बी पुलिस को सूचित किया.

वहीं, फायर बिर्गेड आने तक ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. हवा के कारण आग की लपटें तेज होने की वजह से करीब 3 घण्टे की मशक्कत के बाद फायर बिर्गेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस आग में ट्रैक्टर, पराली और पास पड़े अन्य पराली के दो कूप जलकर राख हो गए. जिसके कारण किसान को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा, लेकिन गनीमत ये रहा कि जैसे ही आग लगी चालक ने बड़ी सूझबूझ और तत्परता से ट्रैक्टर से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई.

पढ़ें-हनुमानगढ़ः बच्चों को लुभाने के लिए मार्केट में आए कार्टून कैरेक्टर वाले मास्क

बता दें कि क्षेत्र के लोग और किसान लम्बे समय से विद्युत विभाग से नीचे झुकी हाई वोल्टेज तारों को ऊपर उठाने और खेतो से हटाने की मांग कर रहे है, लेकिन विधुत विभाग ने किसानों की एक नही सुनी. ज्ञात रहे कि इस हादसे से पूर्व में भी खेतों और घरों से हाई वॉल्टेज तारों के नीचे होने की वजह से कई मौते तक हो चुकी है, लेकिन विद्युत विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details