हनुमानगढ़. गांव जाखड़ांवाली के चक छह बीएचएम धोरेवाला में गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लग गई. मकान के एक कमरे में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ सोई हुई थी. जिससे तीनों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार छह बीएचएम धोरेवाला निवासी सीताराम नायक गुरुवार रात किसी के खेत में पानी देने गया हुआ था. उसके माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे घर पर थे. सीताराम की पत्नी उर्मिला (30) व पुत्री रेखा (5) और पुत्र आयुष (3) खाना खाने के बाद एक कमरे में सो गए. जबकि उसके पिता कृष्णलाल नायक व माता दूसरे कमरे में सो रही थी. पड़ोसियों ने रात को करीब साढ़े बारह बजे कमरे से धुंआ और लपटे उठती देखी तो शोर मचाया और सबको जानकारी दी.