हनुमानगढ़.जिले में कारोना से दो युवकों और एक युवती की मौत का मामला सामने आया है, जिसमे पीलीबंगा निवासी एक युवक का इलाज राजधानी जयपुर के एक अस्पताल में चल रहा था. वहीं मक्कासर गांव की युवती हनुमानगढ़ जिला अस्पताल में उपचाराधीन थी. पीलीबंगा के वार्ड 3 के निवासी एक युवक को करीब एक माह पूर्व कारोना हुआ था. जैसे ही परिजनों को युवक के कारोना पॉजिटिव होने की खबर लगी, तो परिजन युवक को हनुमानगढ़ के निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन हालात गंभीर होने की वजह से परिजन इलाज के लिए युवक को जयपुर ले गए. वहां जयपुर में लगातार चार बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन पांचवी बार रिपोर्ट नेगटिव आ गई थी, लेकिन स्वास्थ में सुधार नहीं हुआ.
लम्बे समय से कारोना ग्रसित रहने की वजह से रोगी के अग्नाशय और लिवर पर कुप्रभाव पड़ा, जिसकी वजह से इस युवक सहित एक अन्य की मौत हो गई. वहीं हनुमानगढ़ के मक्कासर के नजदीकी गांव मक्कासर में 23 वर्षीया युवती की भी जिला अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई. युवती डायबिटीज की पेशंट थी, जिस वजह से युवती को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहां चिकित्सकों ने युवती की कोरोना जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस मामले में जिला अस्पताल की लापरवाही और शिथिलता सामने आई है. जिला अस्पताल में स्थापित हेल्प डेस्क और प्रशासन की लेटलतीफी के चलते मृतक युवती के परिजनों को 5 घण्टे तक एम्बुलेंस का इंतजार करना पड़ा.