हनुमानगढ़. जिले के आरसीपी कॉलोनी में बंद पड़े मकान में रविवार की रात चोरों ने धावा बोलकर करीब 40 हजार नकदी और डेढ़ लाख रुपये के जेवर चुरा ले गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
हनुमानगढ़ में चोरों के हौसले बुलंद, अब यहां मकान के ताले तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी पर किया हाथ साफ - rajasthan
हनुमानगढ़ में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में भय का माहौल बढ़ता जा रहा है. चोर लगातार जिले में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
मकान का ताला तोड़ चुरा ले गए नकदी और जेवर
बता दें कि कुछ दिन पहले ढिल्लों कॉलोनी में हुई चोरी का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया कि अब कि अब चोरों ने इस वारदात को अंजाम दे डाला. बताया जा रहा है कि चोरी के समय मकान मालिक बिहार में आयोजित शादी समारोह में गए थे. पुलिस की मानें तो जब मकान मालिक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे, उसके बाद आगे की जांच शुरू होगी. वहीं पुलिस ने प्रारंभिक तौर जांच शुरू कर दी है.